हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम इंडिया जापान को हराकर एशिया कप 2025 के पूल ए में टॉप पर पहुंच गई है. बिहार के राजगीर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में चीन को हराकर अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में जापान को 3-2 के बड़े अंतर से हराया. भारत की इस शानदार जीत के असली हीरो कप्तान हरमनप्रीत रहे, जिन्होंने दो गोल किए. उन्होंने 5वें और 45वें मिनट में किया. वही मनदीप सिंह ने तीसरे मिनट में एक गोल दागा. जापान के लिए दोनों गोल कावाबे कोसाई ने किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीसरे से पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस पूल में टॉप दो पर रहने वाली टीमें ही अगले दौर में एंट्री करेगी.
ADVERTISEMENT
'इसमें और कितने दिन लगेंगे?', निराश ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी को लेकर दी अपडेट
जापान ने भारत के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत काफी अटैकिंग की थी, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने जापान की जोश को कम किया और तीसरे मिनट में भी मनदीप ने गोल करके भारत का खाता खोला. बाएं फ्लैंक से सुखजीत ने शानदार मूव बनाते हुए गोल के सामने तेज क्रॉस मारा, जहां मौजूद मनदीप ने गेंद को आसानी से नेट में डाल दिया.
कप्तान ने दागे दो गोल
भारतीय टीम हरमनप्रीत सिंह इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोर हैं. चीन के खिलाफ तीन गोल दागने वाले हरमनप्रीत ने इस मुकाबले में दो गोल करके जापान को दबाव में ला दिया था. उन्होंने 5वें और 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया.
तीसरे कवार्टर में कोसेई ने गोल करके जापान की वापसी कराने की पूरी कोशिश की. 58वें मिनट में उन्होंने जापान के लिए दूसरा गोल किया. इसके बाद तो जापान ने भारत के स्कोर की बराबरी के लिए पूरा जोर लगा दिया. आखिरी दो मिनट रोमांच से भरा रहा. जापान ने आखिरी मिनटों में अटैक किया, जिसे भारत के डिफेंस ने बचाया. आखिरी मिनट में हरमनप्रीत सिंह को येलो कार्ड मिल गया, जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और भारत को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, मगर आखिरी मिनट में भारतीय टीम ने कोई गलती नहीं की और एक गोल की बढ़त को बनाए रखते हुए मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT