ट्रेंडिंग

Asia Cup 2025: सुपर फोर में भारत का अब तीन टीमों से मुकाबला, सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने वाली कोरिया की पहली चुनौती

Asia Cup 2025: भारत और मलेशिया दोनों टीमें अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रही. दोनों ने एक भी मैच गंवाए बिना सुपर फोर में एंट्री की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रही थी.

भारत का सुपर फोर में पहला मुकाबला साउथ कोरिया से होगा.

भारतीय हॉकी टीम ग्रुप स्‍टेज में अजेय रहते हुए एशिया कप 2025 के सुपर फोर में पहुंच गई है, जहां फाइनल में पहुंचने के लिए उसे तीन टीमों से टकराना होगा. ग्रुप ए में भारतीय टीम ने चीन, जापान और कजाखस्‍तान के खिलाफ अपने तीनों मैच जीते और 9 पॉइंट के साथ ग्रुप में टॉप पर रहीं और टॉप पर रहते हुए सुपर फोर में पहुंची. ग्रुप ए और ग्रुप बी में टॉप दो पर रही टीमों ने सुपर फोर में जगह बनाई. यानी चार टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने की टक्‍कर होगी. सुपर 4 में टॉप दो में रहने वाली टीमें सात सितंबर को फाइनल में भिड़ेगी.

गंभीर- अकमल, अख्तर- हरभजन, एशिया कप इतिहास में जब इन खिलाड़ियों के बीच हुआ झगड़ा, खूब मचा बवाल

भारत ने ग्रुप स्‍टेज में अपने पहले मैच में चीन को 4-3 से, दूसरे मुकाबले में जापान को 3-2 से और तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में कजाखस्‍तान को 15-0 से हराया.

भारत का सुपर फोर का शेड्यूल

अब सुपर फोर में भारत की पहली टक्‍कर सबसे ज्‍यादा पांच बार एशिया कप जीतने वाली कोरिया टीम से होगा. दोनों के बीच तीन सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. कोरिया की टीम ग्रुप बी में तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर रही थी. इसके बाद चार सितंबर को भारत का मुकाबला ग्रुप बी की टॉपर मलेशिया से और छह सितंबर को चीन से होगा. मलेशिया ने अपने ग्रुप के सभी तीनों मैच जीते थे. जबकि चीन ग्रुप ए में तीन में से एक मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर रही थी. भारतीय टीम के सुपर फोर के तीनों मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे.

सुपर चार में तीसरे और चौथे स्‍थान पर रहने वाली टीमों के बीच ब्रॉन्‍ज मेडल का मैच होगा. फाइनल जीतने वाली टीम 2026 में होने वाले हॉकी वर्ल्‍ड कप के लिए भी सीधे क्‍वालिफाई कर लेगी. भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्‍यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने तीन मैचों में कुल सात गोल किए हैं. वहीर अभिषेक ने चार गोल किए हैं.

क्या एशिया कप 2025 में भी कुलदीप यादव बेंच पर होंगे? पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोला- अगर इंग्लैंड में स्पिनर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share