भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में 6 सितंबर को जापान को 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया. इससे उसने अपने ग्रुप में टॉप पर कब्जा बरकरार रखा. पूल बी के मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बार पिछड़न से उबरते हुए मुकाबले को बराबर किया. जापान इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन है. जापान की ओर से हिरोका मुरायामा ने 10वें और चिको फुजिबायाशी ने 58वें मिनट में गोल किए. टीम इंडिया की तरफ से रुतुजा दादासो पिसल ने 30वें और नवनीत ने 60वें मिनट में गोल किया. भारत अभी रैंकिंग में 10वें और जापान 12वें स्थान पर है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया ने अपना पहला मैच थाईलैंड के साथ 11-0 से जीता था. उसकी अगली टक्कर सिंगापुर के साथ 8 सितंबर को है. भारत अभी अपने पूल में सबसे आगे है. उसका सुपर 4 में जाना तय लग रहा है. वहां पर टॉप 2 में रहने वाली टीमें फाइनल खेलेंगी. जो टीम एशिया कप जीतेगी उसे वर्ल्ड कप में सीधे जगह मिलेगी.
भारत-जापान में कैसे चला खेल
भारत ने हमलावर अंदाज में मैच शुरू किया लेकिन जापान ने दबाव को झेला और मैच का पहला गोल भी किया. मुरायामा ने स्वीप करते हुए 10वें मिनट में जापान को आगे कर दिया. इसके बाद पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. जापानी डिफेंडर्स ने भारत को उनकी गोलपोस्ट से दूर रखा. भारत ने कई हमले बोले लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन पहले हाफ के आखिरी मिनट में टीम इंडिया को सफलता मिली. रुतुजा ने दूसरे क्वार्टर के आखिर में बराबरी का गोल दाग दिया. इससे हाफ टाइम में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी के साथ गई.
भारत-जापान के दूसरे हाफ में क्या हुआ
दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें सतर्कता के साथ खेलीं. भारत ने गोल के मौके बनाए लेकिन जापान के डिफेंस के आगे सफलता नहीं मिली. तीसरे क्वार्टर में कोई गोल न हो सका. आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने हमले तेज किए. जापान को पहले सफलता मिली. पेनल्टी स्ट्रोक फुजीबायाशी के पास आया और उन्होंने गोल दागते हुए जापान को आगे कर दिया. इसके बाद भारत ने भी पूरी ताकत झोंक दी. नवनीत ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आखिरी पलों में गोल दागते हुए भारत को बराबरी दिला दी.
ADVERTISEMENT