भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी करते हुए महिला एशिया कप 2025 के सुपर 4 में जगह बना ली. उसने पूल बी के अपने आखिरी मैच में सिंगापुर को 12-0 के अंतर से हराया. भारतीय टीम अपने पूल में सबसे ऊपर रही. उसके लिए सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले में सात खिलाड़ियों ने गोल किए. इनमें नवनीत कौर और मुमताज खान ने हैट्रिक लगाई. वहीं नेहा ने दो, उदिता, लालरेमसियामी, शर्मिला देवी और रुतुजा दादासो पिसल ने गोल किए. भारत ने अपने पूल में तीन में से दो मुकाबले बड़े अंतर से जीते जिसमें सिंगापुर के अलावा थाईलैंड को 11-0 से हराया था. जापान के साथ उसने 2-2 से ड्रॉ खेला.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर की टीम सिंगापुर के खिलाफ भारत की ओर से नवनीत ने 14, 18 व 28वें मिनट, मुमताज ने दो, 32 व 38वें मिनट, नेहा ने 11 व 38वें मिनट, लालरेमसियामी ने 13, उदिता ने 29, शर्मिला ने 45 और रुतुजा ने 53वें मिनट में गोल किए. पूल बी से भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन जापान ने सुपर4 में जगह बनाई. 14 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. जो टीम एशिया कप का खिताब जीतेगी उसे बेल्जियम व नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 महिला वर्ल्ड कप में सीधे जगह मिलेगी.
भारत ने लगाई गोल की झड़ी
भारत ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले दो मिनट में हो गोल का खाता खोल दिया. मुमताज ने सर्किल के किनारे से रिवर्स स्टिक शॉट से गोल किया. आठवें मिनट में सिंगापुर ने पेनल्टी कॉर्नर बचाया लेकिन 11वें मिनट में नेहा ने रिबाउंड पर गोल कर भारत को 2-0 से आगे किया. दो मिनट बाद लालरेमसियामी और पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में नवनीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इससे भारत 4-0 से आगे था.
भारत-सिंगापुर मैच के दूसरे क्वार्टर में क्या हुआ
सिंगापुर ने दूसरे क्वार्टर में थोड़ा जज्बा दिखाया और भारत को गोल से दूर ही रखा. लेकिन 20वें मिनट में नवनीत ने अपना दूसरा गोल किया. इसके बाद भारत ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और तीसरी कोशिश में नवनीत ने सफलता हासिल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. हाफ टाइम से ठीक पहले उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल से भारत को 7-0 से आगे कर दिया.
दूसरे हाफ में भारत ने दबाव कम नहीं होने दिया. इस दौरान चार गोल उसकी तरफ से किए गए. सिंगापुर ने खाता खोलने के लिए जोर लगाया लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने ऐसा होने न दिया. भारत को अब 10 सितंबर को सुपर4 का मौच खेलना है.
ADVERTISEMENT