बंगलुरु. प्रो कबड्डी लीग यानी पीकेएल अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है जहां अंक तालिका में बादशाहत कायम करने की जंग लगातार तेज होती जा रही है. लीग में बुधवार को यू मुंबा और टेबल टॉपर बंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें यू मुंबा ने अंक तालिका की शीर्ष टीम को 45-34 के अंतर से मात देकर चौथे स्थान पर जगह बनाई. अभिषेक सिंह ने मुंबई की तरफ से 11 रेड अंक बनाए और अजित कुमार ने आठ अंक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. लेकिन वे रक्षापंक्ति के खिलाड़ी थे जिन्होंने यू मुंबा की जीत में अहम भूमिका निभाई उसकी तरफ से राहुल सेतपाल ने हाई पांच (सात टैकल अंक और एक बोनस अंक) हासिल किए. मुंबई के रक्षकों ने बंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत को अधिकतर समय डगआउट में रखा. पवन ने सुपर 10 का स्कोर बनाया लेकिन उन्हें यू मुंबा को चुनौती देने के लिए अपने साथियों से सहयोग नहीं मिला.
ADVERTISEMENT
फजल अतराचली की कप्तानी वाली टीम यू मुंबा की सीजन की ये 5वीं जीत है. इसकी बदौलत टीम अब तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले में यू मुंबा ने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया और 2 अंकों की बढ़त बना ली. पहले हाफ में मुंबा ने 22 अंक हासिल किए जबकि बंगलुरु टीम 20 ही अंक बना सकी. इस दौरान दोनों ही टीमों ने रेड से 13-13 अंक जुटाए जबकि टैकल में मुंबा की टीम अव्वल साबित हुई. उसने टैकल से 7 अंक बनाए जबकि बेंगलुरु टीम 3 अंक हासिल कर पाई.
हार के बावजूद टॉप पर कायम बंगलुरु बुल्स
यू मुंबा ने दूसरे हाफ के शुरुआती 2 मिनट बाद ही अपनी बढ़त को 7 अंकों तक पहुंचा दिया. अंतिम हाफ में मुंबा ने 23 अंक जुटाए जबकि पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बंगलुरु 14 ही अंक बना पाई. रेडर पवन सहरावत ने 14 और भारत ने 7 अंक हासिल किए लेकिन अन्य खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए. अंकतालिका की बात करें तो बंगलुरु टीम अब भी टॉप पर बरकरार है. उसके 15 मैचों में 8 जीत और 1 टाई के बाद 46 अंक हैं. दूसरे नंबर पर दबंग दिल्ली उससे अंकों के मामले में 3 अंक पीछे है. यू मुंबा ने 13 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की. उसके अभी तक 5 मैच टाई रहे हैं और टीम 41 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT