PKL 11: पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को दी मात, तेलुगु टाइटंस ने पहली बार एक सीजन में दो बार बुल्स को धूल चटाई

तेलुगु टाइटंस ने 11वें सीजन के 30वें और राइवलरी वीक के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 38-35 के अंतर से हरा दिया. यह सीजन तीन के बाद किसी एक सीजन में टाइटंस की बुल्स पर लगातार दूसरी जीत है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पटना पाइरेट्स ने पिछड़न से उबरते हुए यूपी योद्धाज को मात दी.

तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरु बुल्स को 38-35 के अंतर से हरा दिया.

तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पीछे से आकर यूपी योद्धाज को हराते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तीसरी जीत हासिल की. हैदराबाद में खेले गए सीजन के 29वें मैच में पटना ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हराया. पटना के लिए देवांक ने सुपर 10 लगाया जबकि इयान ने 9 अंक बटोरे. यूपी के लिए गगन गौड़ा ने 9 जबकि भरत ने 6 अंक बटोरे. दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस ने 11वें सीजन के 30वें और राइवलरी वीक के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 38-35 के अंतर से हरा दिया. यह सीजन तीन के बाद किसी एक सीजन में टाइटंस की बुल्स पर लगातार दूसरी जीत है. 

बुल्स एक समय 18-3 और हाफटाइम तक 12-23 से पीछे चल रहे थे लेकिन शानदार वापसी करते हुए इस टीम ने अंतिम मिनट तक फासले को तीन अंक तक पहुंचा दिया लेकिन शायद किस्मत उसके साथ नहीं थी क्योंकि टाइटंस के लिए पवन सहरावत ने 14 अंक हासिल किए जबकि आशीष नरवाल (6) ने उनका बेहतरीन साथ दिया. बुल्स के लिए अजिंक्य पवार ने 9 अंक लिए जबकि डिफेंस से नितिन रावल ने 7 अंक (दो सुपर टैकल) जमकर मोर्चा लिया. 

पटना ने यूपी को कैसे हराया

 

पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुईं. पटना ने 23-19 के स्कोर के साथ पाला बदला लेकिन छह मिनट के भीतर ऑलआउट होने के कारण एक समय तीन बार की चैंपियन 3-10 से पीछे थी और फिर 3-12 से पीछे हो गई. इसके बाद पटना की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले नुकसान की भरपाई की और फिर यूपी को पहली बार ऑलआउट करने के बाद लीड भी ले ली. पहले हाफ में पटना की ओर से देवांक और अयान ने चमक दिखाई और अपनी टीम को लीड दिलाई जबकि यूपी के लिए गगन गौड़ा और अनुभवी सुरेंदर गिल ने प्रशंसा बटोरी.

हाफ टाइम के बाद शुरुआती तीन मिनट में पटना ने दो अंक बटोरे जबकि यूपी का खाता नहीं खुला लेकिन फिर यूपी ने सीधे सुपर टैकल के साथ हिसाब बराबर कर लिया. स्कोर 21-25 हो गया था. यूपी ने एक बार फिर सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए. अब फासला 2 का रह गया था. पटना ने हालांकि दो अंक हासिल कर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 30-27 कर दिया. इसी बीच देवांक ने सुपर-10 पूरा किया. फिर पटना ने यूपी को दूसरी बार ऑलआउट कर 34-29 की लीड ले ली. लेकिन 39वें मिनट में यूपी ने स्कोर 35-39 कर दिया लेकिन पटना का डिफेंस भी कम नहीं था. उसने अंतर को ज्यादा कम नहीं होने दिया.

टाइटंस ने बुल्स को पीटा

 

टाइटंस ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और छह मिनट के भीतर 6-3 की लीड ले ली. पवन अच्छा खेल रहे थे. तीसरे अंक के साथ उन्होंने टाइटंस को 7-3 से आगे कर दिया. फिर डिफेंस ने फासले को पांच का कर दिया. टाइटंस यहीं नहीं रुके और पवन के सुपर रेड की बदौलत बुल्स को पहली बार ऑलआउट करत हुए 14-3 की लीड ले ली. आशीष ने सुपर रेड के साथ टाइटंस को 10 मिनट के भीतर 18-3 से आगे कर दिया. इसके बाद बेंगलुरु ने कुछ अंक जुटाए लेकिन हाफ टाइम तक स्कोर 23-12 से टाइटंस के हक में था.

हाफटाइम के बाद नितिन ने हाई-5 पूरा किया और फिर बुल्स ने टाइटंस को ऑलआउट की ओर धकेल दिया. इसे अंजाम देकर बुल्स ने 18-25 कर दिया. आलइन के बाद पवन ने अपना नौवां अंक लिया. फिर सागर ने जयभगवान को टैकल कर फासला 9 का कर दिया. पवन ने अगली रेड पर अपना चौथा सुपर-10 पूरा किया. बुल्स के लिए अजिंक्य लगातार अंक ले रहे थे तो टाइटंस के लिए यह काम पवन कर रहे थे.

 

32वें मिनट में टाइटंस को दूसरी बार ऑलआउट कर बुल्स ने स्कोर 29-32 कर दिया, जो मैच खत्म होने से ढाई मिनट पहले तक 33-36 हो गया था. डेढ़ मिनट बचे थे और तीन अंक का फासला अभी भी बना हुआ था. 38वें मिनट में डू ओर डाई रेड पर आए पवन ने नितिन का शिकार किया लेकिन फिर अपनी बलि दे दी. बुल्स ने अपनी रेड पर एक अंक लिया लेकिन मैच की अंतिम रेड पर विजय मलिक ने एक अंक लेते हुए तीन अंक से अपनी टीम को जीत दिला दी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share