Paris Paralympics: भाविनाबेन और सोनलबेन की जोड़ी पेरिस पैरालिंपिक से बाहर, 39 मिनट में भारतीय जोड़ी को मिली हार

भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन पटेल की जोड़ी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

Bhavinaben Patel, Sonalben Patel, Paris Paralympics, table tennis , table tennis  news, Paris Paralympics  news, sports news

भारतीय पैरा टेबल टेनिस प्‍लेयर भाविनाबेन पटेल

Story Highlights:

वीमेंस डबल्‍स टेबल टेनिस में भारत को लगा झटका

भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन पटेल 39 मिनट में हारीं

 भारत ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर समेत कुल चार मेडल जीत लिए हैं. जहां शूटिंग में तीन और एथलेटिक्‍स में एक मेडल से भारत को खुशखबरी मिली. वहीं टेबल टेनिस में भारत को करारा झटका लगा. भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन पटेल की जोड़ी शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपिक में बाहर हो गई हैं. 

स्‍टार भारतीय जोड़ी को महिला युगल डब्ल्यूडी 10 वर्ग में ए यंग जंग और संध्या मून के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 5-11, 6-11, 11-9, 6-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. दोनों ने तीसरा गेम जीतकर मुकाबले में वापसी करने की कोशिश की थी, मगर चौथा गेम गंवाने के साथ ही मैच भी गंवा दिया. हालांकि दोनों के पास अभी भी मेडल जीतने का मौका है.

सिंगल्‍स में भाविना और सोनलबेन से उम्‍मीद

भाविना और टोक्यो पैरालिंपिक की रजत पदक विजेता सोनलबेन अब अपने-अपने सिंगल्‍स इवेंट में हिस्‍सा लेंगी. भाविना 2021 में टोक्यो खेलों के दौरान पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं थी. वो 12 महीने की उम्र में पोलियो से ग्रसित हो गई थी. भाविना क्लास 4 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

भाविना की तरह सोनल भी छह महीने की उम्र में पोलियो से ग्रसित हो गई थी. इससे उनके दोनों पैर और दायें हाथ में विकार हो गया था. वो 90 प्रतिशत दिव्यांगता वाले क्लास तीन वर्ग में खेलती हैं. पैरालिंपिक में टेबल टेनिस में 11 वर्ग होते है. इसमें पांच बैठ कर और छह खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करने वाले मुकाबले है. टीटी एक से पांच व्हीलचेयर पर बैठ कर, टीटी छह से 10 खड़े होकर और टेटे 11 बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ियों के लिए होता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share