पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया. भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा को पेरिस में सिल्वर से संतोष करना पड़ा. फाइनल में अरशद और नीरज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. जहां अरशद ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता. वहीं नीरज ने 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर जीता.
ADVERTISEMENT
नीरज का परिवार उनके सिल्वर से भी खुश है. उनके लिए सिल्वर भी गोल्ड के बराबर हैं. इस दौरान नीरज की मां सरोज देवी ने भारत-पाकिस्तान की राइवलरी पर बड़ी बात कही. नीरज की मां ने बेटे के सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा कि उन्हें इसका कोई दुख नहीं है कि गोल्ड पाकिस्तान ने जीत लिया और भारत सिल्वर ही जीत पाया. उनका कहना है कि जैसे भारत है, वैसे ही पाकिस्तान है. भारत के डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज की मां ने पाकिस्तान के गोल्ड और भारत के सिल्वर जीतने पर इंडिया टुडे से बातचीत में कहा-
हमें कोई दुख नहीं है. जैसे भारत है. वैसे ही पाकिस्तान है.
उन्होंने आगे कहा-
हम तो सिल्वर से ही काफी खुश हैं. जो गोल्ड जीत रहे हैं, वो बच्चे भी काफी मेहनत करके ही जा रहे हैं. जो भी मेहनत करके ग्राउंड पर जाता है, उन पर दबाव तो आता है. लेकिन बच्चा अच्छा कर रहे हैं.
नीरज के घर लौटने पर उनके स्वागत की तैयारी पर बात करते हुए उनकी मां ने कहा-
पूरा गांव इकट्ठा होकर अच्छी तरह से चूरमे के साथ स्वागत करेगा. ढोल नगाड़ों के साथ नाचेंगे- गाएंगे. इस मेडल का अच्छे से जश्न मनाएंगे.
नीरज के घर पर इस वक्त जश्न का माहौल है. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया जा रहा है. नीरज के परिवार को गोल्ड ना जीतने का कोई मलाल नहीं है और पूरा परिवार सिल्वर का जश्न मना रहा है.
ये भी पढ़ें :-