पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत ने अभी तक केवल तीन मेडल जीते हैं. लेकिन 6 अगस्त का दिन उसकी इस संख्या में इजाफा करने के लिहाज से काफी अहम रहेगा. इस दिन भारत के पास हॉकी में मेडल तय करने का मौका रहेगा तो पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा और कुश्ती में उसके दो सबसे बड़े एथलीट उतरेंगे जो मेडल के तगड़े दावेदार हैं. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन में उतरेंगे. उनके अलावा इस स्पर्धा में किशोर जेना भी फाइनल में जगह बनाने उतरेंगे. यह उनका पहला ओलिंपिक है. नीरज ने तीन साल पहले टोक्यो में गोल्ड जीता था. वे पेरिस में भी भारत के लिए सोना जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद है. यह पहली बार होगा जब ओलिंपिक में जैवलिन स्पर्धा में दो भारतीय उतरेंगे.
ADVERTISEMENT
हॉकी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना करेगी और 44 साल बाद फाइनल में जाने की तमन्ना के साथ मैदान में उतरेगी. भारत ने आखिरी बार 1980 में हॉकी का फाइनल खेला था और गोल्ड जीता था. कुश्ती में महिला वर्ग में विनेश फोगाट की चुनौती शुरू होगी. वह टोक्यो में अप्रत्याशित तरीके से मेडल जीतने से चूक गई थी. इस बार वह 50 किलो भारवर्ग में खेलेंगी.
पेरिस ओलिंपिक में 6 अगस्त को भारत का शेड्यूल
हॉकी
- भारत vs जर्मनी (पुरुष सेमीफाइनल)- रात 10.30 बजे से.
एथलेटिक्स (पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन)
- किशोर जेना- 1.50 बजे से.
- नीरज चोपड़ा- दोपहर 3.20 बजे से.
(84 मीटर थ्रो या दोनों ग्रुप में टॉप-12 में रहने वाले एथलीट फाइनल में जाएंगे)
महिला 400 मीटर रेपेशाज राउंड
किरण पहल- 2.50 बजे से.
कुश्ती
निशा दहिया (क्वालीफाई होने पर)- रेपेशाज राउंड- दोपहर 2.30 बजे से.
- मेडल मैच (क्वालीफाई होने पर)- रात 12.20 बजे से.
- विनेश फोगाट (50 किलो राउंड ऑफ 16)- दोपहर 3 बजे से.
- क्वार्टर फाइनल (क्वालीफाई होने पर)- शाम 4.20 बजे से.
- सेमीफाइनल (क्वालीफाई होने पर)- रात 10.25 बजे से.
टेबल टेनिस
- भारत vs चीन (प्री क्वार्टर फाइनल)- दोपहर 1.30 बजे से.
ये भी पढ़ें
Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल
Paris Olympic, Wrestling : निशा दहिया का टूटा दिल, चोट के चलते क्वार्टरफाइनल में जीतते हुए हारी तो फूट-फूट कर रोई पहलवान, देखें Video