'21 साल के जेकब बेथेल के साथ अन्याय हुआ', माइकल वॉन का इंग्लैंड के टीम मैनेजेमेंट पर फूटा गुस्सा, कहा - उसे सिराज के सामने धकेल दिया और...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद माइकल वॉन ने जेकब बेथेल को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स सेशन के दौरान जेकेब बेथेल

Story Highlights:

IND vs ENG : जेकब बेथल पर माइकल वॉन का बड़ा बयान

IND vs ENG : माइकल वॉन ने जेकब बेथल पर कही बड़ी बात

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में बेन स्टोक्स बाहर हुए तो उनकी जगह युवा खिलाड़ी जेकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया. लेकिन दबाव भरी स्थिति में 21 साल के जेकब बेथेल कुछ ख़ास नहीं कर सके और इंग्लैंड की टीम को अंतिम टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में जेकब बेथेल को लेकर इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया और उनका मानना है कि 21 साल के लड़के को सिराज के सामने बैटिंग के लिए धकेल देना एक अन्यास था.

जेकब बेथेल पर माइकल वॉन को आया तरस

दरअसल, 21 साल के जेकब बेथेल ने अभी तक ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेला और उनको अचानक से इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर दिया गया. बेथेल ने पहली पारी में छह रन तो दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन बनाए. एक बार कृष्णा तो एक बार सिराज ने उनका शिकार किया. बेथल को लेकर माइकल वॉन ने स्टिक क्रिकेट पॉडकास्ट से बातचीत में कहा,

मुझे उस पर तरस आया कि वो बस 21 साल का है. उसने इस समर में रेड बॉल से सिर्फ 67 गेंदे खेलीं और 32 रन बनाए. मुझे पता है कि इन दिनों उन्हें कन्कशन के लिए खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है, इसलिए आपको मैदान पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की ज़रूरत होती है, अगर किसी को सिर पर चोट लग जाए. लेकिन अगर आप एक युवा खिलाड़ी को तैयार करना चाहते हैं तो उसको समय देना होगा. जिससे अगर उसे खेलना पड़े तो कम से कम उसे गेम की समझ तो हो. ओवल के मैदान में 21 साल के बेथेल को 27 हजार लोगों के सामने तब बैटिंग मिले, जब सीरीज लाइन पर थी और सामने सिराज ऐसे पिच पर गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे काफी मदद मिल रही थी. मेरे ख्याल से उनके साथ काफी अन्याय हुआ है.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और दो रेड बॉल मैच के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान, भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को भी मिला मौका

2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई सीरीज

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में हार मिली. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा. जबकि तीसरे बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली तो चौथे मैनचेस्टर टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने बराबरी पर समाप्त किया. इसके बाद अंतिम टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब 35 रन और चार विकेट का रोमांच आया तो भारत ने चार विकेट लेकर जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त कर दिया.

संजू सैमसन के बदले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के दो खिलाड़ी चाहता है राजस्‍थान रॉयल्‍स, एक्‍सचेंज को लेकर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share