भारतीय शॉट-पुट एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर पुरुषों की शॉट पुट क्वालिफिकेशन स्पर्धा में पेरिस ओलिंपिक 2024 से एलिमिनेट हो चुके हैं. उन्हें अंत में 15वां स्थान मिला. तजिंदरपाल सिंह ने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिससे उन्हें अंत में एलिमिनेट होना पड़ा. भारतीय शॉट पुट खिलाड़ी अपनी पहली कोशिश में वह सब कुछ हासिल नहीं कर पाया जो वह चाहता था और 18.05 मीटर का थ्रो फेंका. इसका नतीजा ये रहा कि वो 14वें स्थान पर खिसक गए. तजिंदर का थ्रो 15 एथलीट्स के बीच सबसे खराब था. वहीं कुल हिस्सा लेने वाले 29 एथलीट्स में वो 29 नंबर पर रहें.
ADVERTISEMENT
फाउल ने बिगाड़ा खेल
फैंस को उम्मीद थी कि अगले मौके में वो वापसी करेंगे और अच्छा करेंगे लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय खिलाड़ी की स्थिति और खराब होती चली गई. अपने दूसरे प्रयास में वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गए. दूसरी कोशिश में जैसे ही उन्होंने थ्रो किया रेफरी ने लाल झंडा लहरा दिया क्योंकि उन्होंने फाउल कर दिया. एक कोशिश और बची थी लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी 15वें स्थान पर था, जो अंतिम स्थान से सिर्फ एक स्थान दूर था. तजिंदर के पास अंत में खुद को साबित करने का आखिरी मौका था लेकिन ये मौका भी उन्होंने हाथ से गंवा दिया और खुद को साबित करने से पहले फाउल कर दिया. इस फाउल ने उनका सफर यहां खत्म कर दिया.
लय में नहीं दिखे तूर
भारतीय खिलाड़ी को क्वालिफिकेशन रैंक में जगह बनाने के लिए पुर्तगाल के त्सांको अर्नाडोव के जरिए निर्धारित 20.09 मीटर को पार करना था. लेकिन, यह तजिंदरपाल के बस का नहीं था. ऐसे में अंतिम कोशिश में फाउल होते ही भारतीय फैंस का दिल टूट गया और उदास मन के साथ तजिंदर को मैदान छोड़ना पड़ा.
दो बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और एशियाई चैंपियन, चार बार के राष्ट्रीय चैंपियन, एक ओलिंपियन और पूर्व एशियाई रिकॉर्ड धारक, भारतीय शॉट पुट एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर ने 2021 में चौथे भारतीय ग्रां प्री में 21.49 मीटर के प्रयास के साथ टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. ये एक नया पुरुष शॉट पुट नेशनल रिकॉर्ड था. 21.49 के थ्रो ने सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुलमजीद अल-हेब्शी द्वारा बनाए गए 21.13 मीटर के 12 साल पुराने एशियाई रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.
पंजाब के एथलीट ने तब से 21.77 मीटर का मार्क सुधारा है, जिसे भुवनेश्वर में 2023 के नेशनल गेम्स के दौरान हासिल किया था. तूर ने जून 2024 तक एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम रखा. लेकिन मैड्रिड में एक एथलेटिक्स मीट में सऊदी अरब के मोहम्मद दाउदा टोलो ने इसे पीछे छोड़ दिया. पेरिस ओलिंपिक में सभी को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन अंत में निराशा हाथ लगी.
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympic : ओलिंपिक में भी एल्कराज का 'राज', फेलिक्स को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में बनाई जगह
IND vs SL : 'सब क्या मैं ही करूं', रोहित शर्मा ने Live मैच में सुंदर को लगाई झाड़, Video हुआ वायरल
ADVERTISEMENT