मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की झोली में दो मेडल डाल दिए हैं. वो एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. मनु ने दो दिन पहले विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था और अब मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया. पूरे देश की नजर मनु के ब्रॉन्ज मेडल मैच थी. पूरा देश की नजरें टीवी पर थी, मगर मनु के पेरेन्ट्स ने इस मैच को नहीं देखा. मनु की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके पिता राम किशन भाकर ने इसके पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
हम आमतौर पर मैच नहीं देखते. मैच देखा नहीं जात है. हार्टबीट्स ऊपर- नीचे होती रहती है. कभी शॉट अच्छा लगा, कभी नहीं लगा. शूटिंग में तो तुरंत रिजल्ट आते हैं. इसीलिए हम थोड़े से नर्वस रहते हैं, इसी वजह से देख नहीं पाते.
पिता को बेटी पर पूरा यकीन
मनु के पिता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी अच्छा ही प्रदर्शन करेगी और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से भी काफी खुशी है. उन्हें उम्मीद है कि मनु अपने आखिरी इवेंट में भारत को गोल्ड दिलाएगी. मनु के घर पर जश्न का माहौल है. घर में ढोल बजाकर खुशियां मनाई गई. उनकी मां ने कहा कि बेटी ने कर दिखाया.
मनु और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में साउथ कोरिया को 16-10 से हराया. मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली ओवरऑल दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने एक ही ओलिंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीते थे. ये भी काफी दिलचस्प है कि प्रिचर्ड ने भी पेरिस ओलिंपिक में भी ये कमाल किया था.
ये भी पढ़ें