Paris Olympics: लीड लेने के बावजूद विक्टर एक्सलसेन के सामने कैसे हुई लक्ष्य सेन की हार, दो बड़ी वजह आई सामने

Paris Olympics: विक्टर एक्सलसेन की स्पीड के आगे लक्ष्य सेन उनकी बराबरी नहीं कर पाए. लक्ष्य ने गलतियां की और विक्टर के स्मैश उठाने से चूक गए जिसका नतीजा ये रहा कि उन्हें हार मिली.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

इवेंट के दौरान एक्शन में लक्ष्य सेन

इवेंट के दौरान एक्शन में लक्ष्य सेन

Story Highlights:

Paris Olympics: लक्ष्य सेन लीड को बरकरार नहीं रख पाएParis Olympics: एक्सलसेन की स्पीड के आगे लक्ष्य फेल रहे

लक्ष्य सेन के हाथों से पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 का गोल्ड और सिल्वर मेडल निकल चुका है. विक्टर एक्सलसेन के खिलाफ सेन को सेमीफाइनल मुकाबला गंवाना पड़ा. लक्ष्य सेन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अंत में वो थके हुए दिखाई दिए. ऐसे में उन्हें कैसे हार मिली इसको लेकर दो बड़ी वजहें सामने आई हैं.

 

लक्ष्य सेन ने ओपनिंग गेम में 18-13 की लीड ली थी और फिर दूसरे राउंड में 7-0 की लीड. लेकिन बीच मैच में विक्टर एक्सलसेन ने सबकुछ पलट दिया. इसका नतीजा ये रहा कि अब लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलना होगा. एक समय ऐसा लग रहा था कि एक्सलसेन ये मैच गंवा देंगे लेकिन उन्होंने लक्ष्य के पाले से जीत छीन ली. लक्ष्य ने इस दौरान कई अहम मौके भी गंवाए.

 

बीच में गंवाया मैच

 

हार के बाद लक्ष्य सेन को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि मुझे अंत में थोड़ा और अलर्ट रहना था. अगर मैं पहले सेट को क्लोज कर देता तो मुझे तीसरे सेट में मौका मिल सकता था. लक्ष्य ने ओपनिंग गेम की शुरुआत 3 एरर्स के साथ की. हालांकि बाद में उन्होंने स्कोर को 11-10 तक ढकेल दिया. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच लंबी रैली चली और एक्सलसेन ने हर बार बाजी मारी. हालांकि एक्सलसेन भी बैकफुट पर रहे जब उन्हें नेट्स के पास पाइंट्स गंवाए और गलतियां की. एक समय स्कोर 17-12 था और लक्ष्य एक्सलसेन पर हावी थे. यही एक मौका था जब मैच में लक्ष्य का पलड़ा भारी था. लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने स्मैश से ऐसी वापसी की फिर दोबारा उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

टेंशन और दबाव ने हराया दूसरा गेम

 

दूसरे गेम में लक्ष्य ने धांसू खेल दिखाया और 7-0 की लीड ली. लेकिन एक्सलसेन ने इसके बाद वो वापसी की जिसे देख लक्ष्य टेंशन में आ गए. हालांकि मैच के बाद एक्सलसेन ने साफ कहा कि लक्ष्य के साथ मेरा मैच पेरिस ओलिंपिक का सबसे मुश्किल मैच था. ये खिलाड़ी 4 साल बाद जरूर गोल्ड जीतेगा. वो आज जीत सकता था लेकिन वो टेंशन में था क्योंकि उसने वो किया जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया. लक्ष्य ने दूसरे गेम में तीन गलतियां की. एक नेट, दूसरा स्मैश उठाने से चूके और फिर काफी ज्यादा वाइड चले गए. इस तरह उन्होंने दूसरा गेम 21-14 से गंवा दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जहीर खान की लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा

Exclusive: मनु भाकर ने जीते दो मेडल फिर भी कोच ने नहीं मनाने दिया जश्न, जानें पॉकेट में हाथ रखने और आइसक्रीम से जुड़ी मजेदार कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share