लक्ष्य सेन के हाथों से पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 का गोल्ड और सिल्वर मेडल निकल चुका है. विक्टर एक्सलसेन के खिलाफ सेन को सेमीफाइनल मुकाबला गंवाना पड़ा. लक्ष्य सेन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अंत में वो थके हुए दिखाई दिए. ऐसे में उन्हें कैसे हार मिली इसको लेकर दो बड़ी वजहें सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य सेन ने ओपनिंग गेम में 18-13 की लीड ली थी और फिर दूसरे राउंड में 7-0 की लीड. लेकिन बीच मैच में विक्टर एक्सलसेन ने सबकुछ पलट दिया. इसका नतीजा ये रहा कि अब लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलना होगा. एक समय ऐसा लग रहा था कि एक्सलसेन ये मैच गंवा देंगे लेकिन उन्होंने लक्ष्य के पाले से जीत छीन ली. लक्ष्य ने इस दौरान कई अहम मौके भी गंवाए.
बीच में गंवाया मैच
हार के बाद लक्ष्य सेन को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि मुझे अंत में थोड़ा और अलर्ट रहना था. अगर मैं पहले सेट को क्लोज कर देता तो मुझे तीसरे सेट में मौका मिल सकता था. लक्ष्य ने ओपनिंग गेम की शुरुआत 3 एरर्स के साथ की. हालांकि बाद में उन्होंने स्कोर को 11-10 तक ढकेल दिया. इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच लंबी रैली चली और एक्सलसेन ने हर बार बाजी मारी. हालांकि एक्सलसेन भी बैकफुट पर रहे जब उन्हें नेट्स के पास पाइंट्स गंवाए और गलतियां की. एक समय स्कोर 17-12 था और लक्ष्य एक्सलसेन पर हावी थे. यही एक मौका था जब मैच में लक्ष्य का पलड़ा भारी था. लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने स्मैश से ऐसी वापसी की फिर दोबारा उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
टेंशन और दबाव ने हराया दूसरा गेम
दूसरे गेम में लक्ष्य ने धांसू खेल दिखाया और 7-0 की लीड ली. लेकिन एक्सलसेन ने इसके बाद वो वापसी की जिसे देख लक्ष्य टेंशन में आ गए. हालांकि मैच के बाद एक्सलसेन ने साफ कहा कि लक्ष्य के साथ मेरा मैच पेरिस ओलिंपिक का सबसे मुश्किल मैच था. ये खिलाड़ी 4 साल बाद जरूर गोल्ड जीतेगा. वो आज जीत सकता था लेकिन वो टेंशन में था क्योंकि उसने वो किया जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया. लक्ष्य ने दूसरे गेम में तीन गलतियां की. एक नेट, दूसरा स्मैश उठाने से चूके और फिर काफी ज्यादा वाइड चले गए. इस तरह उन्होंने दूसरा गेम 21-14 से गंवा दिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT