Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने खोला मेडल का खाता, टेनिस में सफर खत्‍म, जानिए दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

पेरिस ओलिंपिक के दूसरे दिन मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतकर भारत का 12 साल का सूखा खत्‍म कर दिया था.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

ओलिंपिक मेडल के साथ मनु भाकर

ओलिंपिक मेडल के साथ मनु भाकर

Story Highlights:

दूसरे दिन मनु भाकर ने लहराया तिरंगा

मनु ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में भारत के मेडल का खाता खोला  दिया है. वो शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं. रोइंग में बलराज पंवार क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. जबकि महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गई हैं. वहीं शरत कमल और हरमीत देसाई पहले दौर से बाहर हो गए हैं. टेनिस और स्विमिंग में भारत की चुनौती खत्‍म हो गई है.

 

शूटिंग:  मनु भाकर ने विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. 12 साल बाद शूटिंग में भारत की झोली में मेडल आया. मनु ओलिंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गई है.  विमंस 10 मीटर एयर राइफल में रमिता जिंदल और मैंस में अर्जुन बाबूता ने फाइनल्‍स के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है.

 

बैडमिंटन:  दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय ने बैडमिंटन सिंगल में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. सिंधु ने 29 मिनट में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्‍दुल रज्‍जाक को हराया. प्रणॉय ने जर्मनी के फैबियन रोथ को  21-18, 21-12 से हराया.

 

बॉक्सिंग:  स्‍टार मुक्‍केबाज निकहत जरीन ने अपने ओलिंपिक डेब्‍यू में अपना ओपनिंग मैच जीत लिया है. निकहत जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर  5-0 से जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

 

 

 

टेबल टेनिस:  भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई मेंस सिंगल के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं. जबकि मनिका बत्रा और श्रीजा अकुल राउंड 64 में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 4-1 से हराकर अपना अभियान शुरू किया. शरत को स्लोवेनिया के डेनी कोजुल से 2-4 से हराया. मनिका ने ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 4-1 से हराया.  श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर 4-0 की शानदार जीत दर्ज की.

 

रोइंग: बलराज पंवार मैंस सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

 

स्विमिंग: भारत का स्विमिंग में सफर खत्‍म हो गया है.  श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु  पुरुषों की 100 बैकस्ट्रोक और महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं की हीट में हार गए.

 

टेनिस:  भारत का टेनिस में सफर खत्‍म हो गया है. डबल्‍स में रोहन बोपन्‍ना- श्रीराम बालाजी की जोड़ी को पहले दौर में फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडोर्ड रोजर ने 7-5, 6-2 से हराया. इससे पहले सुमित नागल को कोरेंटिन मौटेट ने तीन सेटों में 6-2, 2-6, 7-5 से हरा दिया था. 

 

ये भी पढ़ें :-

Paris Olympics 2024 : रोहन बोपन्‍ना-श्रीराम बालाजी पहले राउंड से बाहर, एक दिन में खत्‍म हुई टेनिस में भारत की चुनौती

Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्‍य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्‍सट्रा मैच, जानें पूरा मामला

IND vs SL : बारिश के चलते 8 ओवर के मैच में गरजा यशस्वी का बल्ला, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share