भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ऐतिहासिक गोल्ड से महज दो जीत दूर है. सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी से टकराना होगा, मगर इस मैच में पहले टीम को करारा झटका लगा है. टीम को ये गहरी चोट किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्म चक दे इंडिया के एक्टर ने दी. दरअसल स्टार भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने उन पर बैन लगाया. इसका मतलब है कि वो सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
अमित रोहिदास पर बैन का लेटर जोशुआ बर्ट ने जारी किया. जो इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के टेक्निकल डेलीगेट हैं. जोशुआ बर्ट के नाम से ज्यादातर भारतीय वाकिफ हैं. दरअसल बर्ट साल 2007 में आई हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का हिस्सा थे. उनका उस फिल्म में कैमियो रोल था. बर्ट ने ऑस्ट्रेलिया वीमेंस हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी. अमित रोहिदास पर बैन के बाद बर्ट एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
क्यों लगा रोहिदास पर बैन?
दरअसल ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में अमित रोहिदास की हॉकी स्टिक ब्रिटेन के खिलाड़ी के चेहरे पर लगी. इसके लिए उन्हें रेड कार्ड दिया गया और मैच से बाहर कर दिया गया. जिससे भारत ने पूरा मैच सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेला और जीत भी हासिल कर ली.एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के बाद रोहिदास को अब 6 अगस्त को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में हिस्सा लेने से निलंबित कर दिया गया है.
हॉकी इंडिया ने पहले ही रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील भी है. बर्ट की बात करें तो वो मेलबर्न में रहने वाले एक क्वालीफाई हॉकी कोच हैं और FIH के तकनीकी अधिकारी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT