World Championships के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम का ऐलान, नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में उतरेंगे 19 खिलाड़ी, जैवलिन में हिस्सा लेंगे 4 एथलीट

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 टोक्यो में 13 से 21 सितंबर के बीच होनी है. इस इवेंट में पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा में नीरज चोपड़ा समेत भारत के चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 Neeraj Chopra

डाइमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा के सामने कड़ी चुनौती (Photo: PTI)

Story Highlights:

अविनाश साबले एसीएल सर्जरी के चलते वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए.

भारत ने 2023 में हुई चैंपियनशिप में 23 एथलीट भेजे थे.

वर्ल्ड चैंपियनशिप की 19 सदस्यीय टीम इंडिया में पांच महिलाएं हैं.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया. इनमें से पांच महिला खिलाड़ी हैं. नीरज चोपड़ा इसका नेतृत्व करेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन टोक्यो में 13 से 21 सितंबर के बीच होना है. इसमें पहली बार भारत के चार पुरुष जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे. नीरज के अलावा सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव शामिल होंगे. 2023 में जब चैंपियनशिप हुई थी तब भी भारत के चार जैवलिन थ्रोअर ने क्वालिफाई किया था लेकिन रोहित को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था.

22 साल के लड़के ने 200 मीटर रेस में रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई, यह कमाल करने वाले पहले भारतीय

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले एडिशन में भारत ने 23 एथलीट भेजे थे. तब सात खिलाड़ी रिले के थे. इस बार कोई भारतीय रिले इवेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका. भारतीय खिलाड़ियों में नीरज ही पदक के दावेदार हैं. उन्होंने 2023 में गोल्ड जीता था. नीरज ने डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते वाइल्ड कार्ड के रूप में इस टूर्नामेंट के लिए जगह बनाई. इसके चलते भारत के तीन जैवलिन थ्रोअर के लिए रास्ता बन गया. आमतौर पर एक इवेंट में अधिकतम तीन ही एथलीट हिस्सा ले सकते हैं. नीरज के वाइल्ड कार्ड होने से यह संख्या चार हो गई.

अविनाश साबले क्यों नहीं ले रहे हिस्सा

 

पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अविनाश साबले ने क्वालिफाई किया था लेकिन वह एसीएल सर्जरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा से गुलवीर सिंह बाहर हो गए. वह मेडिकली फिट नहीं हैं. कोहनी में चोट के चलते हेप्टाथलीट नंदिनी अगासरा भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो सकी.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भारतीय टीम

 

नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव (जैवलिन), मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जंप, गुलवीर सिंह (5000 मीटर और 10000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल, अब्दुला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सर्वेश अनिल कुशारे (हाई जंप), अनिमेश कुजुर (200 मीटर रेस), तेजस शिरसे (110 मीटर हर्डल्स), सर्विन सेबेस्टियन (20 किलोमीटर रेस वॉक), राम बाबू, संदीप कुमार (35 किलोमीटर रेस वॉक), पारुल चौधरी, अंकिता ध्यानी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अनु रानी (जैवलिन), प्रियंका गोस्वामी (35 किलोमीटर रेस वॉक), पूजा (800 मीटर और 1500 मीटर).

Asia Cup 2025: कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह से कांपा जापान, 3-2 से धमाकेदार जीत हासिल कर टॉप पर पहुंची भारतीय टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share