वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया. इनमें से पांच महिला खिलाड़ी हैं. नीरज चोपड़ा इसका नेतृत्व करेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन टोक्यो में 13 से 21 सितंबर के बीच होना है. इसमें पहली बार भारत के चार पुरुष जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे. नीरज के अलावा सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव शामिल होंगे. 2023 में जब चैंपियनशिप हुई थी तब भी भारत के चार जैवलिन थ्रोअर ने क्वालिफाई किया था लेकिन रोहित को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले एडिशन में भारत ने 23 एथलीट भेजे थे. तब सात खिलाड़ी रिले के थे. इस बार कोई भारतीय रिले इवेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका. भारतीय खिलाड़ियों में नीरज ही पदक के दावेदार हैं. उन्होंने 2023 में गोल्ड जीता था. नीरज ने डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते वाइल्ड कार्ड के रूप में इस टूर्नामेंट के लिए जगह बनाई. इसके चलते भारत के तीन जैवलिन थ्रोअर के लिए रास्ता बन गया. आमतौर पर एक इवेंट में अधिकतम तीन ही एथलीट हिस्सा ले सकते हैं. नीरज के वाइल्ड कार्ड होने से यह संख्या चार हो गई.
अविनाश साबले क्यों नहीं ले रहे हिस्सा
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अविनाश साबले ने क्वालिफाई किया था लेकिन वह एसीएल सर्जरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा से गुलवीर सिंह बाहर हो गए. वह मेडिकली फिट नहीं हैं. कोहनी में चोट के चलते हेप्टाथलीट नंदिनी अगासरा भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो सकी.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भारतीय टीम
नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव (जैवलिन), मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जंप, गुलवीर सिंह (5000 मीटर और 10000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल, अब्दुला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सर्वेश अनिल कुशारे (हाई जंप), अनिमेश कुजुर (200 मीटर रेस), तेजस शिरसे (110 मीटर हर्डल्स), सर्विन सेबेस्टियन (20 किलोमीटर रेस वॉक), राम बाबू, संदीप कुमार (35 किलोमीटर रेस वॉक), पारुल चौधरी, अंकिता ध्यानी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अनु रानी (जैवलिन), प्रियंका गोस्वामी (35 किलोमीटर रेस वॉक), पूजा (800 मीटर और 1500 मीटर).
ADVERTISEMENT