Asian games: अनंतजीत के जन्‍म से पहले जो बन गया था वर्ल्‍ड चैंपियन, भारतीय निशानेबाज ने 60 साल के उस खिलाड़ी को दिखाई 'ताकत'

अनंतजीत सिंह और कुवैत के अब्दुल्‍ला अल रशीदी के बीच मैंस शॉटगन स्‍कीट इवेंट में गोल्‍ड मेडल के लिए जबरदस्‍त टक्‍कर हुई, जहां अनंतजीत मामूली अंतर से चूक गए. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अनंतजीत सिंह ने मैंस शॉटगन स्‍कीट इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता

मल्टीस्‍पोर्ट्स इवेंट में पहला मेंडल

60 साल के अनुभवी प्‍लेयर से हारे

भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका गोल्‍ड से चूक गए. वो मामूली अंतर से खिताब से चूके.  एशियन गेम्‍स में मैंस स्‍कीट में 60 में से 58 के स्‍कोर के साथ अनंत ने सिल्‍वर मेडल जीता. जबकि कुवैत के अब्दुल्‍ला अल रशीदी ने गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. भारतीय निशानेबाज ने रशीदी को कड़ी टक्‍कर दी. दोनों के बीच गोल्‍ड का मुकाबला काफी हाईवोल्‍टेज हुआ, मगर 25 साल के अनंत चूक गए. इससे बावजूद उनकी रशीदी के गोल्‍ड से ज्‍यादा अनंत के सिल्‍वर की बात हो रही है. दरअसल इसके पीछे वजह अनंत का प्रदर्शन है.

 

अनंत ने उस खिलाड़ी को जबरदस्‍त टक्‍कर दी, जो 3 बार का वर्ल्‍ड चैंपियन है. 3 में से 2 वर्ल्‍ड चैंपियन खिताब तो रशीदी ने उस समय जीते थे, जब अनंत का जन्‍म तक नहीं हुआ था. रशीदी 60 साल के हैं. यानी हर लिहाज से अनंत के मुकाबले काफी अनुभवी है. कुवैत के रशीदी 7 बाद ओलिंपिक में हिस्‍सा ले चुके हैं.

 

अनंत का कमाल

 

2016 और 2020  ओलिंपिक में रशीदी  ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. जबकि 1995,1997 और 1998 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में गोल्‍ड जीता था. जबकि 2011 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में  उन्‍होंने ब्रॉन्‍ज जीता था. वो 4 वर्ल्‍ड कप इवेंट्स के विजेता भी हैं. वहीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 6 गोल्‍ड और 3 सिल्‍वर मेडल जीत चुके हैं. अनंत की बात करें तो वो 2013 में वो किसी इवेंट में उतरे थे. उन्‍होंने जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में हिस्‍सा लिया था. मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में अनंत ने पहली बार मेडल जीता.

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share