Asian Games : रोइंग में भारत की 'हैट्रिक', दो सिल्वर और एक कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय रोवर्स ने धमाल मचाया और मेडल्स की हैट्रिक लगा डाली, जिसमें दो सिल्वर और एक कांस्य पदक शामिल है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशियन गेम्स 2023 में भारत के धमाल की शुरुआतभारतीय रोवर्स ने लगाई मेडल की हैट्रिकएशियन गेम्स में जीते अभी तक दो सिल्वर और एक कांस्य

भारतीय रोवर्स ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दूसरे दिन मेडल की हैट्रिक लगा डाली. भारत को रोइंग में पहला सिल्वर मेडल अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने दिलाया. जबकि इसके बाद पुरुषों की कॉक्स आठ स्पर्धा में सिल्वर और बाद में बाबू लाल यादव व लेख राम ने कांस्य पदक जिताकर रोइंग में हैट्रिक पूरी कर डाली. इसके अलावा दो मेडल भारत ने निशानेबाजी में और महिला टीम इंडिया ने क्रिकेट में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर डाला.

 

अर्जुन और अरविंद की जोड़ी रही हिट

 

रोइंग की पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में स्पर्धा में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने 6:28.18 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. चीन ने 6:23.16 सेकेंड के साथ गोल्ड व उज्बेकिस्तान (6:33.42 सेकेंड) ने कांस्य पदक हासिल किया.

 

 

9 एथलीट ने मिलकर दिलाया सिल्वर 

पुरषों की कॉक्स सहित आठ मेंस वाली स्पर्धा में भारत के रोवर्स (नीरज, नरेश कलवानिया, नीतीश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडेय) ने मिलकर (9 एथलीट की टीम) 5:43.01 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. जबकि भारत से आगे चीन के रोवर्स रहे और उन्होंने गोल्ड मेडल और उज्बेकिस्तान ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

 

 

बाबू लाल और लेख राम का धमाल

 

इन दो सिल्वर मेडल के बाद भी भारत के रोवर्स की जीत का सिलसिला थमा नहीं और बाबू लाल यादव व लेख राम ने मेंस कॉक्सलेस डबल्स इवेंट के फाइनल में 6:50.41 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. हांगकांग-चीन ने गोल्ड मेडल जीता जबकि उज्बेकिस्तान ने सिल्वर मेडल हासिल किया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : पूजा के कहर से बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर, सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया

विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share