भारत ने एशियन गेम्स 2023 एडिशन में 70 मेडल्स जीत लिए हैं. लेटेस्ट इवेंट यानी की 35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड इवेंट में भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर देश को इस टैली तक पहुंचाया. इसी के साथ भारत ने साल 2018 में जीते गए मेडल्स की बराबरी कर ली है. राम बाबू और मंजू रानी की जोड़ी इस रेस वॉक में तीसरे पायदान पर थी. 5 टीमों वाले इस इवेंट में जोड़ी ने तीसरा पायदान हासिल किया. इस जोड़ी ने अपनी रेस 5:51:14 सेकेंड्स में खत्म की.
ADVERTISEMENT
35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीम ने न सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल जीता है बल्कि फैंस से उस इवेंट में तालियां बजवाई हैं जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. मंजू रानी और राम बाबू ने ये साबित कर दिया कि एशियन एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है. इस जीत ने कई भारतीय एथलीट्स को प्रेरणा दी है जिन्होंने अलग अलग खेलों में अपनी कोशिश जारी रखी है.
35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीम इवेंट में चीन को गोल्ड मेडल हासिल हुआ. चीन ने 5 घंटे, 16 मिनट और 41 सेकेंड्स में ये कमाल किया. जबकि जापान ने 5 घंटे, 22 मिनट और 11 सेकेंड्स में सिल्वर मेडल जीता.
इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत ने कुल एथलेटिक्स में 23 मेडल्स जीत लिए हैं जिसमें 4 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पिछले गेम्स के मुकाबले भारतीय एथलीट्स ने इस साल के एडिशन में सबसे धांसू प्रदर्शन किया है और अभी भी कई ऐसे इवेंट्स बचे हैं जिसमें भारत मेडल जीत सकता है.
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: आर्चरी में भारतीय टीम ने सोने पर साधा निशाना, कंपाउंड मिक्स्ड इवेंट में कोरिया को मात देकर जीता मेडल
पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है