Asian Games : अबकी बार सौ के पार...वाले लक्ष्य को इंडियन एथलीट ने किया हासिल, एशियन गेम्स में भारत ने जड़ी 'मेडल्स' की ऐतिहासिक सेंचुरी

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में अबकी बार सौ के पार वाला भारत (India Confirm 100 Medals in Asian Games) का सपना हुआ साकार, भारतीय एथलीटों ने 100 मेडल किए पक्के.

Profile

Shubham Pandey

एशियन गेम्स मेडल्स के साथ भारतीय महिला टीम

एशियन गेम्स मेडल्स के साथ भारतीय महिला टीम

Highlights:

एशियन गेम्स 2023 में भारत का सपना हुआ साकारभारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल किए पक्के

चीन में 23 सितंबर से जारी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय एथलीटों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. भारत के 655 एथलीटों का दल इस बार अबकी बार सौ के पार नारे के साथ मैदान में उतरा था. जिसके बाद से सभी फैंस को भारत के 100 मेडल्स जीतने की उम्मीद थी. इस मुश्किल भरी राह में मगर भारतीय एथलीटों ने हिम्मत नहीं हारी और एक के बाद एक करके लगातार दिन प्रति दिन मेडल्स की बौछार करते चले गए. जिसमें एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत ने सबसे अधिक 29 तो शूटिंग में 22 मेडल जीते. इन दोनों के अलावा एशियन गेम्स में घुड़सवारी, नौकायन और रोइंग की स्पर्धाओं में आने वाले मेडल्स ने भारत के 100 से पार जाने में भी अहम भूमिका निभाई. हालांकि भारत अभी तक जहां 91 मेडल्स जीत चुका है. वहीं उसके 9 और मेडल्स पक्के हो गए हैं. जिसके चलते अब भारत के 100 या उससे अधिक मेडल पक्के हो गए हैं. इससे पहले भारत ने एशियन गेम्स में सबसे अधिक 70 मेडल्स जीते थे.

 

सोनम मलिक ने दिलाया 91वां मेडल 

 

एशियन गेम्स 2023 में 6 अक्टूबर को पहलवानी में जैसे ही सोनम मलिक ने देश को 91वां मेडल दिलाया. ठीक उसी समय भारत के 100 मेडल का लक्ष्य पूरा हो गया. सोनम के अलावा अन्य 9 खेलों में भी भारत के मेडल पक्के हो चुके हैं. जिसमें अगर भारतीय एथलीट हार भी जाते हैं तो कम से कम उन्हें कांस्य पदक से नवाजा जाएगा. अब जानते हैं कि कौन सी वो 9 स्पर्धा हैं. जिनमें भारत अभी तक 9 मेडल पक्का कर चुका है.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

3 मेडल, कंपाउंड तीरंदाजी :- शनिवार को पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भारत अभिषेक वर्मा का सामना भारत के ही ओजस प्रवीण देवतले से होगा, इसलिए भारत का इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीतना तय है. इसी दिन, ज्योति सुरेखा वेन्नम महिला व्यक्तिगत फाइनल में होंगी और गोल्ड या सिल्वर जीतेंगी.

 

2 मेडल, कबड्डी :- भारतीय पुरुष और महिला दोनों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

 

एक मेडल, ब्रिज :- भारतीय पुरुष टीम शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ फाइनल में उतरेगी और कम से कम सिल्वर मेडल लेकर लौटेगी.

 

एक मेडल, पुरुष हॉकी :- भारतीय पुरुष टीम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक फिर से हासिल करने और 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के प्रयास में शुक्रवार को फाइनल में जापान से भिड़ेगी.

 

एक मेडल, बैडमिंटन :- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी कम से कम कांस्य पदक जीतेंगे, और गुरुवार को सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक का सामना करेंगे.

 

एक मेडल, पुरुष क्रिकेट :- ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर नौ विकेट की आसान जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जिससे अब उनकी टीम गोल्ड या फिर सिल्वर मेडल के साथ घर लौटेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट पर फैंस का मजेदार रिएक्शन, ये भारतीय टीम है स्विगी के डिलीवरी ब्वॉयज

WC 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने के लिए ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की खास प्लानिंग, ये गेंदबाज कर सकता है शुरुआत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share