Asian Games 2023: जन्मदिन पर सरबजोत ने दिव्या संग मिलकर भारत को दिलाया सिल्वर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में किया कमाल

शूटिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब साबित हो रही है. शनिवार का पहला मेडल भी शूटिंग में आया जब सरबजोत और दिव्या की मिक्स्ड टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. 

Profile

SportsTak

सरबजोत और दिव्या ने जीता सिल्वर

सरबजोत और दिव्या ने जीता सिल्वर

Highlights:

भारत ने शूटिंग में एक और मेडल जीत लिया हैभारत की मिक्स्ड टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये कमाल कियासरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने सिल्वर जीता

भारत ने शनिवार को दिन का पहला मेडल शूटिंग में जीत लिया है. एशियन गेम्स 2023 के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत और दिव्या थाडिगोल ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. दोनों ने चीन को कांटे की टक्कर दी लेकिन अंत में चीन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. चीन की जोड़ी झांग और जियांग ने भारत पर 14-16 से जीत हासिल की. दोनों ने राउंड 12 में लीड ले ली थी. 

 

 


भारतीय जोड़ी ने पहली दो सीरीज जीतकर 5-1 की बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन चीनी जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 3-5 कर दिया. सरबजोत और दिव्या ने लगातार शॉट लगाकर स्कोर 11-7 कर दिया. थोड़े ब्रेक के बाद चीनी जोड़ी ने लगातार तीन सीरीज जीती और 13-11 की बढ़त ले ली. भारतीय जोड़ी ने अगली सीरीज जीती और फिर स्कोर 14-14 पर बराबर कर दिया.

 

फाइनल सीरीज में सरबजोत ने 9.9 का खराब स्कोर किया और इसी के दम पर चीनी जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. बता दें कि इससे पहले क्वालीफिकेशन में भारतीय जोड़ी ने 577 का कंबाइन स्कोर हासिल किया था. सरबजोत ने अपनी सीरीज में 99, 96 और 96 के स्कोर के साथ 291 का स्कोर किया, जबकि दिव्या ने 94,96 और 96 के स्कोर के साथ 286 का स्कोर किया.

 

सरबजोत ने जीता दूसरा मेडल

 

बता दें कि, सरबजोत के लिए यह दूसरा पदक है. क्योंकि इससे पहले उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता था. वहीं दिव्या ने भी ईशा सिंह और पलक के साथ मिलकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

इस जोड़ी ने इस साल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों ने मई में सर्बिया के जोराना अरुणोविक और मिकेक दामिर को हराकर विश्व कप का स्वर्ण पदक जीता था.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया तो फाइव स्टार होटल से हुई बड़ी चूक, हार्दिक पंड्या हो गए शिकार

Asian Games : शूटिंग में दो गोल्ड सहित भारत ने 29 सितंबर को जीते कुल 8 मेडल, जानें किन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share