शुक्रवार की सुबह भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर लेकर आई. पहले महिला और फिर पुरुषों के शूटिंग इवेंट में भारत ने सिल्वर और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल 3P टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. इसी के साथ टीम ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. भारत की तिकड़ी एश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, और अखिल शोरेन की जोड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
ADVERTISEMENT
भारत ने 1769 पाइंट्स हासिल किए जो पिछले साल पेरू में अमेरिका के स्कोर से 8 पाइंट्स ज्यादा हैं. वहीं चीन ने 1763 पाइंट्स के साथ सिल्वर हासिल किया और रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने 1748 पाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. स्वप्निल ने 591 पाइंट्स स्कोर किए जबकि एश्वर्या ने 591 पाइंट्स. इन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि इंडिविजुअल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहने के बावजूद अखिल फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. क्योंकि हर देश से सिर्फ दो शूटरों को ही फाइनल में भाग लेने की इजाजत है.
भारत ने रचा नया इतिहास
बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में सिल्वर और 50 मीटर राइफल 3P टीम इवेंट में गोल्ड जीतने के बाद भारत ने नया इतिहास बना दिया. भारत ने एशियन गेम्स 2006 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो एक इवेंट में सबसे ज्यादा मेडल्स जीतने का रिकॉर्ड था. भारत ने उस साल शूटिंग में 14 मेडल हासिल किए थे. भारत के पास अब इस साल सिर्फ शूटिंग में कुल 15 मेडल्स हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: टेनिस डबल्स में साकेत-रामकुमार की जोड़ी को सिल्वर, चीनी ताइपे ने फाइनल में हराया
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पसंद आया हिंदुस्तान तो PCB चीफ जका अशरफ के बिगड़े बोल, भारत को बता दिया 'दुश्मन मुल्क'