Asian Games : पूजा के कहर से बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर, सिल्वर मेडल पक्का कर फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडिया

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में स्मृति मांधना की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (Women Team India) ने बांग्लादेश को हरकार फाइनल में जगह बनाई.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

Highlights:

एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंची महिला टीम इंडियामहिला टीम इंडियाबांग्लादेश को 51 रनों पर किया ढेरभारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने चटकाए चार विकेट

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में महिला टीम इंडिया (Women's Team India) ने फाइनल में जाने के साथ अपना सिल्वर मेडल पक्का कर डाला. स्मृति मांधना की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को टी20 क्रिकेट में महज 51 रनों पर समेट दिया. जिसमें पूजा वस्त्राकर का अहम योगदान रहा और उन्होंने चार विकेट चटकाए. इसके जवाब में मांधना की टीम ने आसानी से फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच डाला. मांधना की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार एशियन गेम्स के मेडल पर कब्ज़ा जमाया.  

 

50 गेंद में जीती महिला टीम इंडिया 


52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत सही नहीं रही और पारी के चौथे ओवर में स्मृति मांधना के रूप में पहला झटका लगा. मांधना 12 गेंदों में एक चौके से सात रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद शेफाली वर्मा ने 21 गेंदों में दो चौके से 17 रन बनाए लेकिन वह भी छोटे लक्ष्य के आगे विकेट गंवा बैठी. 40 रन पर दो विकेट खोने के बाद जेमिमा और कनिका आहूजा ने मिलकर भारत को आठ विकेट की जीत के साथ फाइनल का टिकट दिला डाला. महिला टीम इंडिया ने 8.2 ओवरों (50 गेंद) में दो विकेट पर 52 रन बनाने के साथ एशियन गेम्स में मेडल पक्का कर डाला. अब फाइनल में महिला टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच की विजेता टीम से होगा.  

 

पहले ओवर में पूजा ने चटकाए दो विकेट 


झेजियांग यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैदान में बांग्लादेश की महिला कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहेल बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर इसका पूरा फायदा भारत की महिला गेंदबाजों ने उठाया और शुरू में ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर डाला. भारत के लिए पहला ओवर करने वाली तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया और शथी रानी (शून्य) को चलता कर डाला. इसके बाद 5वीं गेंद पर अन्य ओपनर शमीमा सुल्ताना (शून्य) को भी पवेलियन की राह दिखा डाली.

 

51 पर सिमटी बांग्लादेश 


इस तरह पहले ओवर में दो बड़े झटके खाने के बाद बांग्लादेश की पारी को शुभना और कप्तान निगार ने संभालने की कोशिश की मगर पारी के 5वें ओवर में फिर से वस्त्राकर ने शोभना () को चलता कर डाला. 18 रन पर तीन विकेट खोने के बाद फिर बांग्लादेश की प्पारी संभल नहीं सकी और 17.5 ओवर में जैसे-तैसे 51 रन ही बना सकी. भारत के लिए चार ओवर में 17 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट पूजा ने चटकाए. जबकि एक-एक विकेट तितस साधु, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य ने लिया. बांग्लादेश के लिए सिर्फ कप्तान निगार ही दहाई का आंकड़ा पार करके 12 रन बना सकी. जबकि 5 महिला बल्लेबाज शून्य पर चलती बनीं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न
Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share