Asian games: पावरहाउस साउथ कोरिया को पीटकर चैंपियन बना भारत, आर्चरी में जीता 21वां गोल्‍ड

भारत ने साउथ कोरिया को हराकर मैंस कंपाउंड टीम इवेंट का गोल्‍ड मेडल जीत लिया है. इससे पहले भारत ने विमंस कंपाउंड टीम इवेंट का भी खिताब जीता.

Profile

SportsTak

भारतीय मैंस कंपाउंड टीम ने जीता गोल्‍ड

भारतीय मैंस कंपाउंड टीम ने जीता गोल्‍ड

Highlights:

कंपाउंड आर्चरी में भारत को दूसरा गोल्‍ड

भारत ने पावरहाउस साउथ कोरिया को पीटकर एशियन गेम्‍स में मैंस कंपाउंड टीम इवेंट का गोल्‍ड मेडल जीत लिया है. अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण और प्रथमेश समाधान की तिकड़ी ने फाइनल में कोरियन टीम को 235-230  के अंतर से हराकर खिताब जीता. एशियन गेम्‍स के 19वें एडिशन में भारत का ये 21वां गोल्‍ड है. इसी के साथ 12वें दिन भारत का तीसरा गोल्‍ड है. भारत ने इससे पहले विमंस कंपाउंड टीम का गोल्‍ड जीता था.

 

भारतीय टीम ने चाइनीज ताइपे को 235-224 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. भारत ने शुरुआत से ही साउथ कोरिया पर दबाव को बनाए रखा. तीसरे सेट के बाद टीम 4 पॉइंट से लीड कर रही थी. भारत का स्‍कोर  175-171  था. भारत ने अगले सेट  में भी इस बढ़त को बनाए रखा  और एकतरफा अंदाज में फाइनल जीत लिया. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

भारत ने हासिल किया अपना ताज

 

2018 एशियन  गेम्‍स में साउथ कोरिया ने ही भारत का गोल्‍ड जीतने का ख्‍वाब तोड़ दिया था. फाइनल में साउथ कोरिया ने भारत को हरा दिया था. अभिषेक वर्मा 2018 वाली टीम का भी हिस्‍सा थे  और इस बार वो साउथ कोरिया से हिसाब बरारब करने में सफल रहे.  भारत ने साउथ कोरिया से अपना ताज वापस हासिल कर लिया है.  

 

दोहराया 2014 वाला कमाल

 

भारत के अनुभवी तीरंदाज अभिषेक एक बार फिर 2014 वाला कमाल को दोहराने में कामयाब रहे. 2014 एशियाड में भारत ने साउथ कोरिया को 227- 225 से हराया था. अभिषेक वर्मा ने 2014 में भी भारत को गोल्‍ड दिलाया था. एशियन गेम्‍स में ये उनका दूसरा गोल्‍ड है. 

 

ये भी पढ़ें-

 

Asian Games 2023: ज्‍योति, अदिति और परणीत का गोल्‍ड पर निशाना, आर्चरी में लहराया तिरंगा

Asian Games: दीपिका पल्‍लीकल और हरिन्‍दर पाल का धमाका, भारत को दिलाया 20वां गोल्‍ड

Asian games: चोट ने किया परेशान, दर्द बढ़ा तो मेडिकल हेल्‍प ली, फिर भी नहीं रुके प्रणॉय, पक्‍का किया भारत का मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share