भारतीय टेबल टेनिस (Asian Games Table Tennis) खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स (Asian Games) में मेडल की तरफ कदम बढाते हुए धमाकेदार विजयी अभियान जारी रखा है. शरथ कमल और जी साथियान जैसे सितारों से सजी भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर डाली. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपने तीसरे मैच में तजाकिस्तान को 3-0 से हराया. जबकि दूसरी तरफ मनिका बत्रा वाली महिला टीम ने नेपाल को 3-0 से रौंद कर अगले राउंड में जगह बनाई है.
ADVERTISEMENT
भारतीय पुरुष टीम की 'हैट्रिक'
भारतीय पुरुष टीम ने पहले मैच में यमन को 3-0 से हराया, जबकि सिंगापुर के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज कर डाली थी. इसके बाद तजाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस का विजयी अभियान जारी रहा और उन्हें एक भी मैच नहीं जीतने दिया. भारत के लिए पहले मैच में मानव विकास ठक्कर ने तजाकिस्तान के अफजलखोन महमूदोव को सीधे गेम में 3-0 (11-8, 11-5, 11-8) से धुल चटाई. इसके बाद दूसरे गेम में भारत के लिए मानुष उत्पलभाई शाह ने उबैदुल्ला सुलतोनोव को 3-0 (13-11, 11-7, 11-5) से हराकर जीत पक्की कर डाली थी. इसके बाद तीसरे मैच में हरमीत राजुल देसाई ने भी सीधे गेम में इब्रोखिम इस्मोइलज़ोडा को 3-0 (11-1, 11-3, 11-5) से हराकर भारत को 3-0 की जीत से राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचा डाला.
महिला टीम ने नेपाल को किया बेहाल
वहीं महिला टेबल टेनिस टीम की बात करें तो उन्होंने ग्रुप एफ के पहले मैच में शुक्रवार को सिंगापुर को 3-2 से हराया था. जिसके बाद नेपाल को 3-0 से धो डाला. नेपाल के खिलाफ पहले मैच को दीया चितले ने महज 13 मिनट में समाप्त कर डाला. चितले ने नेपाली खिलाड़ी श्रेष्ठा सुवाल को 3-0 (11-1, 11-6, 11-8) से हार का स्वाद चखाया.
अयहिका और सुतीर्था ने भी दिखाया दमखम
1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के लिए दूसरे मैच में अयहिका मुखर्जी ने शानदार खेल दिखाया और भारत की जीत पक्की कर डाली. अयहिका की शुरुआत सही नहीं रही पहले तीन अंक गंवाने के बाद वापसी करते हुए 15 मिनट में नेपाल की नबीता श्रेष्ठ को 3-0 (11-3, 11-7, 11-2) से हराया. अंतिम मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने नेपाल की थापा मागर को 3-0 (11-1, 11-5, 11-2) से हराकर उसका सूपड़ा साफ़ कर डाला. अब नेपाल और सिंगापुर पर जीत से भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ग्रुप एफ की विजेता के तौरपर अगले दौर में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें :-