Asian Games : भारतीय टेबल टेनिस में 'डबल' धमाल, पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जारी रखा विजयी अभियान

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस (Indian Men's and Women's Table Tennis) खिलाड़ियों ने धमाकेदार जीत से आगाज किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने दर्ज की जीतएशियन गेम्स में पुरुष टीम ने तजाकिस्तान को 3-0 से हरायामहिला टेबल टेनिस टीम ने नेपाल को 3-0 से हराया

भारतीय टेबल टेनिस (Asian Games Table Tennis) खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स (Asian Games) में मेडल की तरफ कदम बढाते हुए धमाकेदार विजयी अभियान जारी रखा है. शरथ कमल और जी साथियान जैसे सितारों से सजी भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर डाली. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपने तीसरे मैच में तजाकिस्तान को 3-0 से हराया. जबकि दूसरी तरफ मनिका बत्रा वाली महिला टीम ने नेपाल को 3-0 से रौंद कर अगले राउंड में जगह बनाई है.

 

भारतीय पुरुष टीम की 'हैट्रिक'


भारतीय पुरुष टीम ने पहले मैच में यमन को 3-0 से हराया, जबकि सिंगापुर के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज कर डाली थी. इसके बाद तजाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस का विजयी अभियान जारी रहा और उन्हें एक भी मैच नहीं जीतने दिया. भारत के लिए पहले मैच में मानव विकास ठक्कर ने तजाकिस्तान के अफजलखोन महमूदोव को सीधे गेम में 3-0 (11-8, 11-5, 11-8) से धुल चटाई. इसके बाद दूसरे गेम में भारत के लिए मानुष उत्पलभाई शाह ने उबैदुल्ला सुलतोनोव को 3-0 (13-11, 11-7, 11-5) से हराकर जीत पक्की कर डाली थी. इसके बाद तीसरे मैच में हरमीत राजुल देसाई  ने भी सीधे गेम में इब्रोखिम इस्मोइलज़ोडा को 3-0 (11-1, 11-3, 11-5) से हराकर भारत को 3-0 की जीत से राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचा डाला.


महिला टीम ने नेपाल को किया बेहाल 


वहीं महिला टेबल टेनिस टीम की बात करें तो उन्होंने ग्रुप एफ के पहले मैच में शुक्रवार को सिंगापुर को 3-2 से हराया था. जिसके बाद नेपाल को 3-0 से धो डाला. नेपाल के खिलाफ पहले मैच को दीया चितले ने महज 13 मिनट में समाप्त कर डाला. चितले ने नेपाली खिलाड़ी श्रेष्ठा सुवाल को 3-0 (11-1, 11-6, 11-8) से हार का स्वाद चखाया.

 

अयहिका और सुतीर्था ने भी दिखाया दमखम 


1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के लिए दूसरे मैच में अयहिका मुखर्जी ने शानदार खेल दिखाया और भारत की जीत पक्की कर डाली. अयहिका की शुरुआत सही नहीं रही पहले तीन अंक गंवाने के बाद वापसी करते हुए 15 मिनट में नेपाल की नबीता श्रेष्ठ को 3-0 (11-3, 11-7, 11-2) से हराया. अंतिम मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने नेपाल की थापा मागर को 3-0 (11-1, 11-5, 11-2) से हराकर उसका सूपड़ा साफ़ कर डाला. अब नेपाल और सिंगापुर पर जीत से भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ग्रुप एफ की विजेता के तौरपर अगले दौर में पहुंच गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 पर बड़ी अपडेट, 20 टीमों के बीच 10 वेन्यू पर होंगे 55 मैच, जानिए कबसे शुरू होगा ये महाकुंभ?
World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share