Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज, महिला डबल्स में छाईं सुतिर्था- अयहिका मुखर्जी की जोड़ी

टेबल टेनिस में भारत ने झंडा गाड़ दिया है. अयहिका और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने महिला डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है. इस खेल को भारत को पहला मेडल मिला है.

Profile

SportsTak

टेबल टेनिस में भारत का ब्रॉन्ज पर कब्जा

टेबल टेनिस में भारत का ब्रॉन्ज पर कब्जा

Highlights:

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने टेनिस में पहला मेडल जीता हैअयहिका और सुतिर्था की जोड़ी ने ये कमाल कियादोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया

टेनिस में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नया इतिहास बना दिया है. पहली बार भारत को टेनिस डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है और ये कमाल मुखर्जी की जोड़ी ने किया है. सुतिर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने एशियन गेम्स के महिला डबल्स सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रॉन्ज जीत लिया है. लेकिन वो नॉर्थ कोरियन को 7वें गेम में पछाड़ नहीं पाईं. अयहिका और सुतिर्था ने भारत को पहली बार इस एशियाई खेलों में कोई मेडल दिलाया है. इससे पहले साल 2018 एशियाई खेलों में भारत ने दो ब्रॉन्ज जीते थे.

 

 


शनिवार को ही दोनों खिलाड़ियों ने उस वक्त नया इतिहास बना दिया था जब दोनों पहली भारतीय महिला जोड़ी बनी थी जो एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी. दोनों को ये मेडल वर्ल्ड 2 नंबर चेंग मेंग और वांग यिदी को हराकर हासिल हुआ है. क्वार्टरफाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय जोड़ी ने हराया था.
 

फाइनल के लिए अंतिम लड़ाई में, मुखर्जी जोड़ी का सामना उत्तर कोरियाई जोड़ी सुयोंग चा और सुयोंग पा से हुआ. भारतीय जोड़ी ने मजबूत शुरुआत करते हुए चार अंकों की बढ़त के साथ पहला गेम जीत लिया. हालांकि उन्हें दूसरे गेम में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपना कंट्रोल वापस पा लिया और तीसरा गेम अपने नाम कर लिया, जिससे कोरियाई खिलाड़ियों के पास कोई मौका नहीं बचा.

 

जोड़ी ने दी तगड़ी टक्कर

 

चौथे गेम में दोनों ओर से जोरदार मुकाबला देखने को मिला, कोरियाई जोड़ी ने शुरुआत में तीन अंकों की बढ़त ले ली. हालांकि, अयहिका और सुतिर्था ने बहादुरी से संघर्ष करते हुए अंतर को 10-5 से कम करके 10-8 कर दिया. उनकी कोशिशों के बावजूद, वो चौथा गेम मामूली अंतर से हार गईं, जिससे भारत और उत्तर कोरिया के बीच 2-2 की रोमांचक बराबरी का मंच तैयार हो गया.

 

हालांकि पांचवें गेम में कोरियाई जोड़ी ने वापसी की, लेकिन अयहिका और सुतिर्था ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 11-5 से जीत के साथ छठा गेम अपने नाम किया. इस जीत के साथ उन्होंने मैच को निर्णायक सातवें गेम तक पहुंचा दिया. हालांकि, निर्णायक गेम में सुयोंग चा और सुयोंग पाक ने 7-1 की भारी बढ़त बना ली.लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर के बाद 11-2 से हार का सामना करना पड़ा.
 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज, महिला डबल्स में छाईं सुतिर्था- अयहिका मुखर्जी की जोड़ी

स्वप्ना बर्मन ने ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी नंदिनी पर लगाया आरोप, 'वो ट्रांसजेंडर है, मुझे मेडल वापस दो वरना...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share