IND vs PAK : भारतीय हॉकी के तूफ़ान से उड़ा पाकिस्तान, हरमनप्रीत की टीम ने PAK पर 10 गोल बरसाकर रचा इतिहास

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में हॉकी के मैदान में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ जमकर 10 गोल बरसाकर सेमीफाइनल में जगह बना डाली.

Profile

Shubham Pandey

भारतीय हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम

Highlights:

भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को धो डालाभारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से हरायाभारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय हॉकी टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. उज्बेकिस्तान, सिंगापुर के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान पर जमकर गोल बरसाए. जिससे भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 10-2 से धो डाला. जो कि भारतीय हॉकी टीम की पाकिस्तान पर अभी तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत बन गई है. भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक चार गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए. भारत ने एशियन गेम्स के पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 16 गोल बरसाए, जबकि सिंगापुर के खिलाफ 16-1 से और जापान के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की थी. इस तरह देखा जाए तो भारतीय हॉकी टीम ने चार मैच में कुल 46 गोल बरसाए और चारों मैच जीतकर पूल-ए में टॉप स्थान पर कब्जा जमाने के साथ सेमीफाइनल में जगह बना डाली है. 


भारत की धमाकेदार शुरुआत

 

भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) पर शुरू से दबाव बनाया और इसका नतीजा उन्हें 8वें मिनट में ही मिल गया. भारत के लिए 8वें मिनट में मंदीप सिंह ने पाकिस्तान के डिफेंस में सेंध लगाई और भारत के लिए गोल का खाता खोल डाला. अब 1-0 से आगे होने के ठीक तीन मिनट बाद फिर से भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक किया और पाकिस्तान के खिलाफ 11वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करते हुए भारत को 2-0 की बढ़त दिला डाली.

 

दूसरे क्वार्टर में किया डबल धमाका

 

इस तरह पहले हाफ में 2-0 की बढ़त लेने के बाद दूसरे क्वार्टर में मैच के 17वें मिनट में फिर से पाकिस्तानी डिफेंस कमजोर निकला और हरमनप्रीत सिंह ने दमदार ड्रैग फ्लिक से अपना दूसरा जबकि भारत के लिए तीसरा गोल डाला. जबकि इसके बाद भी पाकिस्तान की टीम संभल नहीं सकी और दूसरे क्वार्टर के अंतिम 30वें मिनट में ललित उपाध्याय की शानदार शॉट पर गुरजंत ने स्टिक लगाकर गेंद को गोल पोस्ट में भेज दिया. जिससे भारत ने पहले हाफ में ही 4-0 की मजबूत बढत बना डाली.

 

हरमन ने जमाई हैट्रिक


मैच के दूसरे हाफ में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने फिर से धमाल मचाया और दो मिनट के अंदर दो गोल करके ना सिर्फ हैट्रिक पूरी की बल्कि मैच में अपने चार गोल भी पूरे कर डाले. हरमनप्रीत ने 33वें मिनट में शानदार गोल दागा जबकि इसके दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके हरमनप्रीत ने अपना चौथा जबकि भारत के लिए छठवां गोल दाग डाला.

 

पाकिस्तान के सामने भारत ने लगाई गोल की झड़ी

 

भारत के सामने 6 गोल खाने के बाद पाकिस्तान की टीम भारतीय हॉकी टीम के डिफेंस में सेंध लगा सकी और मैच के 38वें मिनट में सुफियान मोहम्मद ने दमदार ड्रैग फ्लिक से पाकिस्तान के लिए पहला गोल दाग डाला. हालांकि इसके तुरंत बाद मैच के 41वें मिनट में वरुण कुमार ने अपनी हॉकी स्टिक से जादू चलाया और भारत के लिए मैच में 7वां गोल करके स्कोर को 7-1 कर डाला. पाकिस्तान की टीम ने संघर्ष के बीच फिर से कमाल दिखाया और उसके लिए उमर भट्ट ने मैच का दूसरा गोल 45वें मिनट में दागा. जबकि भारत के गोल करने का सिलसिला थमा नहीं और ठीक एक मिनट बाद मैच के 46वें मिनट में शमशेर सिंह ने भारत के लिए 8वां गोल कर डाला.

 

भारत ने दिखाया दस का दम

 

पाकिस्तान के खिलाफ 8 गोल दागने के बाद भी भारतीय टीम ने रुकने का नाम नहीं लिया और मैच के 49वें मिनट में ललित ने 9वां जबकि 53वें मिनट में भारत के लिए वरुण कुमार ने अपना दूसरा जबकि टीम का 10वां गोल दाग डाला. अब जीत पाकिस्तान के हाथ से काफी दूर जा चुकी थी और भारत ने 10-2 के साथ उसे हराते हुए एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

अश्विन के टीम इंडिया में आते ही ऑस्ट्रेलिया में खलबली, 7 महीने पहले मदद करने वाले भारतीय को किया फोन, जानिए फिर क्या हुआ
ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया मैस्कॉट का ऐलान, ब्लेज की तेज तर्रार गेंदों पर टोंक ने उड़ाए छक्के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share