Asian Games : नीरज चोपड़ा के थ्रो का चीन ने बनाया मजाक, ट्रैक पर छिड़ी बहस फिर हुआ ये गलत फैसला! Video से समझें मामला

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Javelin Throw) के पहले थ्रो पर ही घटा बड़ा ड्रामा, चीन की गलती भारत पर पड़ी भारी.

Profile

SportsTak

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा

Highlights:

नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो को चीन की गलती से रद्द कर दिया गयानीरज चोपड़ा का थ्रो टेक्नीकल एरर के चलते अमान्य करार दिया गया

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में ट्रैक पर जब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Throw) आए तो सभी फैंस की गोल्डन उम्मीदें फिर से जागी. नीरज ने अपने मेडल राउंड का पहला थ्रो काफी दमदार फेंका और उनका जैवलिन करीब 80 से अधिक और 85 मीटर के बीच में जाकर गिरा. जिसके बाद नीरज को लगा कि इस थ्रो से ही उन्हें मेडल मिला जाएगा और वह काफी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे थे. मगर तभी चीन के अधिकारियों ने बताया कि मशीन में कुछ टेक्नीकल एरर आ गई है. जिसके चलते नीरज का थ्रो माप ही नहीं सके. इस पर नीरज काफी देर तक ट्रैक पर खड़े रहे और कई अधिकारियों के संग बातचीत भी करते नजर आए. मगर अंत में फैसला नीरज के पक्ष में नहीं गया और उनके लगभग बेस्ट थ्रो को रद्द कर दिया गया. जिससे भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर चीन की इस भारी गलती पर भड़क उठे. 

 

फैंस का फूटा गुस्सा 


नीरज चोपड़ा ने अपना पहला थ्रो पूरी ताकत के साथ फेंका और इसके बाद वह काफी खुश नजर आ रहे थे. लेकिन बाद में टेक्नीकल एरर के चलते उनके बेहतरीन थ्रो को अमान्य करार दिया गया और नीरज ने दोबारा स्पर्धा में भाग लिया. लेकिन नीरज के थ्रो को जैसे ही रद्द किया गया तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि अब यह अमान्य थ्रो है. चीन की भयानक तकनीक (या) क्या यह जानबूझकर भारत के शीर्ष एथलीट को हतोत्साहित करने का प्लान है? अन्य फैन ने कहा कि चीन को शर्म आनी चाहिए. 

 

 

 

 

 

 

ओलिंपिक में नीरज ने जीता था गोल्ड 

 

भारत को टोक्यो ओलिंपिक 2020 और उसके बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा काफी शानदार टच में नजर आ रहे हैं. एशियन गेम्स में नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली थी. लेकिन मुकाबले से एक दिन पहले अरशद नदीम बाहर हो गए थे. जिसके बाद एशियन गेम्स 2023 में भी अब सभी भारतीय फैशन को गोल्डन बॉय से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. नीरज के अलावा अन्य जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना भी भारत को पदक दिलाना चाहेंगे. जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन मेडल नहीं जीत सके थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बाबर, बाबर! हैदराबाद में भारतीय फैंस ने लगाए पाकिस्तानी कप्तान के नारे, PCB ने शेयर किया VIDEO

वर्ल्ड कप में कप्तानी करके आभारी हूं, गंभीर- युवराज को नहीं मिली थी, रोहित शर्मा बोले- 2011 वाली टीम इंडिया मजबूत थी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share