Asian games: चीन की चीटिंग भी नहीं रोक पाई नीरज की दहाड़, गोल्‍डन बॉय के ताज में जुड़ा एक और हीरा, किशोर ने जीता सिल्‍वर

नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो की दूरी आयोजक माप नहीं पाए. उनका पहला थ्रो ही गोल्‍ड मेडल के लिए काफी था. काफी चर्चा के बाद नीरज को फिर से थ्रो करने के लिए कहा गया

Profile

SportsTak

किशोर ने नीरज को कड़ी टक्‍कर दी

किशोर ने नीरज को कड़ी टक्‍कर दी

Highlights:

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्‍ड

चीन चीटिंग के बावजूद गोल्‍डन बॉय नीरज चोपड़ा की दहाड़ को नहीं रोक पाया. चीन की तमाम चाल के बावजूद भारतीय जैवलिन स्‍टार नीरज एशियन गेम्‍स का गोल्‍ड मेडल जीतने में सफल रहे. इतना ही नहीं सिल्‍वर मेडल भी भारत के खाते में ही आया. किशोर कुमार जेना ने सिल्‍वर मेडल जीता. नीरज 88.88 मीटर और किशोर 87.54 मीटर के थ्रो के साथ टॉप 2 पर रहे.


नीरज ने खिताब जीतकर चीन को भी जवाब दे दिया. दरअसल फाइनल में नीरज का पहला थ्रो कमाल का रहा था, मगर तकनीकी खराबी के चलते उनके थ्रो को आयोजक माप नहीं पाए. आयोजक उनके थ्रो की दूरी को मापने में असफल रहे. नीरज का वो थ्रो 85 मीटर के करीब लग रहा था. काफी इंतजार और अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा के बाद नीरज को फिर से थ्रो करने के लिए कहा गया. हालांकि इससे वो काफी निराश थे और 15 मिनट के बाद उन्‍होंने फिर से पहला थ्रो किया और उस समय उनका थ्रो 82.38 मीटर का रहा. उनका दूसरा थ्रो 84.49 मीटर रहा.

 

 

 

चौथे थ्रो में सीजन बेस्‍ट 

 

नीरज का तीसरा थ्रो फाउल रहा और चौथे थ्रो में उन्‍होंने 88.88 मीटर दूर भाला फेंककर जवाब दे दिया. ये उनका इस सीजन का बेस्‍ट थ्रो रहा. 5वीं कोशिश में नीरज का भाला 80.80 मीटर दूर ही जा पाया. किशोर जेना की बात करें तो एक बार तो नीरज से भी आगे निकल पाए थे, मगर फिर नीरज ने अपने थ्रो से हर किसी को पीछे कर दिया. किशोर का पहला थ्रो 81.26, दूसरा थ्रो 79.76, तीसरा थ्रो 86.77 मीटर और चौथा थ्रो  87.54 मीटर रहा. 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए इस पर क्लिक करें

 

 

 

आयोजकों से दूसरी गलती

 

किशोर के दूसरे थ्रो में भी आयोजकों से गलती हो गई थी. पहले तो उनके इस थ्रो को रेड फ्लैग दिखा दिया गया. आयोजकों का मानना था कि भारतीय खिलाड़ी ने थ्रोइंग लाइन क्रॉस की है. इसके बाद नीरज ने किशोर को अधिकारियों से बात करने के लिए कहा. टीवी पर रिप्‍ले देखने के बाद अधिकारियों ने अपना फैसला बदला और उनके थ्रो को लीगल बताया. इसके बाद तो किशाने अपने पूरे फॉर्म में आ गए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

Asian Games : 4x400 मीटर रिले दौड़ में भारतीय पुरुष एथलीटों ने जीता गोल्ड तो महिलाओं ने सिल्वर पर जमाया कब्ज़ा

Asian Games : पहले सोना अब इंडियन आर्मी के जवान ने भारत को दिलाई चांदी, 5000 मीटर दौड़ में जीता सिल्वर मेडल

Asian Games : नीरज चोपड़ा के थ्रो का चीन ने बनाया मजाक, ट्रैक पर छिड़ी बहस फिर हुआ ये गलत फैसला! Video से समझें मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share