Asian Games: नीरज चोपड़ा ने तिरंगे के लिए लगाई चीते जैसी छलांग, नीचे गिरने से बचाया, Video

 एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को किसी ने स्‍टैंड से तिरंगा दिया, जो नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा था, मगर नीरज ने तिरंगे को नीचे गिरने से बचा लिया 

Profile

SportsTak

नीरज चोपड़ा ने तिरंगे को नीचे गिरने से बचाया

नीरज चोपड़ा ने तिरंगे को नीचे गिरने से बचाया

Highlights:

नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्‍स में जीता गोल्‍ड88.88 मीटर का थ्रो करके जीता खिताब

नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड जीतकर देश का एक बार फिर मान बढ़ा दिया. चीन की चीटिंग के बावजूद वो गोल्‍ड जीतने में सफल रहे. भारत के स्‍टार खिलाड़ी नीरज ने तिरंगा लहराकर हर भारतीय का सीना चौड़ा तो कर दिया, मगर उन्‍होंने तिरंगा बचाकर करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया. नीरज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो उनके गोल्‍ड जीतने के बाद का है. 
 

नीरज ने जैवलिन में ही सिल्‍वर जीतने वाले किशोर कुमार जेना के साथ जीत का जश्‍न मना रहे थे. किशोर के पास तिरंगा था, मगर नीरज के पास तिरंगा नहीं था. स्‍टेडियम में बैठे किसी शख्‍स से उन्‍होंने तिरंगे के लिए कहा. स्‍टैंड से उन्‍हें तिरंगा दिया गया, जो  हवा के कारण नीरज को अपने पास पहुंचता नजर नहीं आया, तिरंगा उनसे दूर गिरता हुआ लग रहा था, मगर नीरज ने ऐसा होने नहीं दिया.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

डाइव लगाकर तिरंगा बचाया

 

भारतीय स्‍टार ने चीते जैसी छलांग लगाकर तिरंगे को गिरने से बचा लिया. तिरंगा जमीन को टच करता, उससे पहले तो भारतीय स्‍टार ने डाइव लगाकर उसे हाथों से पकड़ लिया. नीरज के इस वीडियो को इंटरनेट पर सबसे बेस्‍ट वीडियो बताया जा रहा है. नीरज ने फाइनल में 88.88 मीटर का थ्रो करके गोल्‍ड जीता. 

 

 

 

चीन की चीटिंग भी नहीं रोक पाई

 

उन्‍हें गोल्‍ड जीतने से चीन की चीटिंग भी नहीं रोक पाई. दरअसल नीरज का पहला थ्रो 85 मीटर के आसपास था, मगर आयोजक तकनीकी खामी की वजह से उनके भाले की दूरी को माप नहीं पाए थे. काफी इंतजार और चर्चा के बाद नीरज को पहला थ्रो फिर से फेंकने के लिए कहा गया था. इसके बाद नीरज ने चौथे अटैम्‍प्‍ट में सीजन का बेस्‍ट प्रदर्शन करते हुए 88.88 मीटर थ्रो किया और गोल्‍ड जीता.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह
बांग्लादेश के खिलाफ तिलक की तूफानी फिफ्टी, टीशर्ट उठाकर मनाया जश्न, फैन्स को दिखाया स्पेशल टैटू
WC 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने के लिए ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की खास प्लानिंग, ये गेंदबाज कर सकता है शुरुआत

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share