भारत की स्टार स्प्रिटर हिमा दास (Hima Das) को पिछले बारह महीने में तीन बार रहने के स्थान के नियम के उल्लंघन के कारण राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया. असम की 23 साल की धाविका हिमा चोट के कारण हांगझोउ एशियाई खेलों की टीम में नहीं है. भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ पिछले एक साल में तीन बार उसने रहने के स्थान संबंधी नियम का उल्लंघन किया है. यही वजह है कि उसे नाडा ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया.
ADVERTISEMENT
हिमा पर लग सकता है बैन
बता दें कि हिमा को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है जो घटाकर एक साल का किया जा सकता है. हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था. वह स्वर्ण जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर महिला टीम और रजत जीतने वाली मिश्रित रिले टीम की भी सदस्य थी. विश्व एथलेटिक्टस डोपिंग निरोधक एजेंसी के नियमों के अनुसार बारह महीने में तीन बार रहने के स्थान संबंधी नियम का उल्लंघन या टेस्ट से चूकने पर निलंबन लगाया जा सकता है.
हिमा का फाइलिंग असफल रहा या कोई टेस्ट छूट गया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. और यही वजह है कि उन्हें सस्पेंड किया गया है. बता दें कि आरटीपी यानी की रजिस्ट्रेशन ट्रेनिंग पूल में शामिल एथलीट्स को अपने रात के साथ का पता, हर जगह का नाम, ट्रेनिंग और बाकी की चीजों की जानकारी देनी होती है और इसी में हिमा असफल रही हैं.
भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने पहले कहा था कि हिमा को अप्रैल में बेंगलुरु में ग्रैंड प्रिक्स कार्यक्रम से ठीक पहले हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, और वह फिलहाल रिकवरी पर हैं. चोट के चलते हिमा अब तक कई चैंपियनशिप मिस कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
किसकी गलती? हार के बाद बोले अफगानिस्तान कोच, हमारी टीम को नहीं मिली थी क्वालिफिकेशन और नेट रन रेट की जानकारी
SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान का दिल टूटा, एक गड़बड़ी से रनों की आतिशबाजी के बाद भी एशिया कप से बाहर, श्रीलंका सुपर-4 में पहुंचा