World Athletics Championships: भारतीय पुरुष टीम का धमाल, एशियन रिकॉर्ड चकनाचूर कर 4*400 मीटर रिले में फाइनल में पहुंची

India Men's 4*400 Meter Relay Team: भारत की पुरुष टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

India Men's 4*400 Meter Relay Team: भारत की पुरुष टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय पुरुष टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड का समय लेते हुए चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ पूरी करके एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया. मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी ने अमेरिकी टीम के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. अमेरिका ने 2:58.47 मिनट में रेस पूरी की. इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार रात में होगा.

 

4*400 मीटर रिले में दो हीट्स में सबसे ऊपर रहने वाली तीन टीमें और दो सबसे तेज समय निकालने वाली टीमें फाइनल में जाती हैं. भारतीय पुरुष टीम ने जापान का एशियन रिकॉर्ड तोड़ा. जापानी टीम ने इस स्पर्धा में 2:59.51 का समय निकाल रखा है. भारतीय टीम अपनी हीट्स में अमेरिका, ब्रिटेन जैसी टीमों के साथ था. भारतीय खिलाड़ियों ने गजब की रेस लगाई और सबको चौंकाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. हीट्स में पहले पायदान पर आने से वह मामूली अंतर से चूके. भारत न केवल अपनी हीट्स में दूसरे नंबर पर रहा बल्कि उसने ओवरऑल दूसरे पायदान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. जमैका, फ्रांस और इटली जैसे देशे उससे पीछे हैं.

 

 

पहले लेग के बाद भारत छठे नंबर पर था लेकिन अमोज जैकब ने कमाल की दौड़ लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. इसके बाद अजमल और राजेश रमेश ने न केवल दूसरी पॉजीशन को बनाए रखा बल्कि टीम को एशियन रिकॉर्ड तोड़ने में भी मदद की. आखिरी लेग में एक समय तो राजेश कुछ सेकेंड के लिए सबसे आगे निकल गए थे. पहली हीट्स से भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, बोत्सवाना ने क्वालिफाई किया तो दूसरी हीट्स से जमैका, फ्रांस, इटली और नेदरलैंड्स आगे गए.

 

4*400 मीटर रिले के फाइनलिस्ट

 

अमेरिका - 2:58.47 मिनट
भारत - 2:59.05 मिनट
ब्रिटेन - 2:59.42 मिनट
बोत्सवाना - 2:59.42 मिनट
जमैका - 2:59.82 मिनट
फ्रांस - 3:00.05 मिनट
इटली - 3:00.14 मिनट
नेदरलैंड्स - 3:00.23 मिनट
 

ये भी पढ़ें

Neeraj Chopra : वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक थ्रो से नीरज चोपड़ा ने किए दो कमाल, फाइनल के साथ पेरिस ओलिंपिक में बनाई जगह
World Badminton Championships : एचएस प्रणय को सेमीफाइनल में मिली मात, कांसे की चमक के साथ लौटेंगे भारत
भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने पर बृजभूषण ने बजरंग, साक्षी और विनेश पर साधा निशाना, दिया ये बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share