Paris Olympics: नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक में इस दिन करेंगे गोल्ड मेडल का बचाव, सामने आया जैवलिन थ्रो का शेड्यूल

नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलिंपिक में जर्मनी और चैक गणराज्य के एथलीट्स से सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी. भारतीय स्टार साल 2024 में सर्वश्रेष्ठ थ्रो के मामले में चौथे नंबर पर है.

Profile

Shakti Shekhawat

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड जीता था.

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड जीता था.

Highlights:

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो स्पर्धा का बचाव करने उतरेंगे. वर्ल्ड एथलेटिक्स ने पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके अनुसार, पेरिस ओलिंपिक में 6 अगस्त को क्वालिफिकेशन राउंड होगा. इसके दो दिन बाद यानी 8 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने 87.58 मीटर थ्रो कर सोना हासिल किया था. वह भारत की ओर से व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बने थे. उनके अलावा अभिनव बिंद्रा (शूटिंग) ने ही ऐसा कमाल किया है.

 

नीरज को पेरिस ओलिंपिक में जर्मनी और चैक गणराज्य के एथलीट्स से सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी. भारतीय स्टार साल 2024 में सर्वश्रेष्ठ थ्रो के मामले में चौथे नंबर पर है. उन्होंने इस सीजन 88.36 मीटर का सबसे अच्छा थ्रो किया है. जर्मनी के युवा जैवलिन थ्रोअर मैक्स डेहनिंग इस सीजन इकलौते एथलीट हैं जिन्होंने 90 मीटर से ऊपर थ्रो किया है. वे 90.20 मीटर थ्रो के साथ सबसे ऊपर हैं. उनके बाद याकूब वाडलेच का नाम आता है जिन्होंने 88.65 मीटर थ्रो कर रखा है. जर्मनी के जूलियन वेबर 88.37 मीटर थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

 

नीरज 90 मीटर से दूर पर मेडल्स के पास

 

इनके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी शामिल होंगे. ये दोनों एथलीट भी 90 मीटर से ऊपर का थ्रो कर चुके हैं. हालिया समय में नीरज इकलौते आला दर्जे के एथलीट हैं जिन्होंने 90 मीटर थ्रो नहीं किया है लेकिन सभी बड़े इवेंट जीते हैं. इनमें ओलिंपिक के साथ ही एशियन गेम्स, डायमंड लीग शामिल है.

 

 

नीरज चोपड़ा के साथ किशोर जेना होंगे पेरिस ओलिंपिक में दावेदार

 

पेरिस ओलिंपिक्स में जैवलिन थ्रो में भारत के दो एथलीट हिस्सा लेंगे. नीरज के साथ किशोर जेना भी चुनौती पेश करेंगे. हालांकि जेना को ओलिंपिक के लिहाज से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. वे इस सीजन थ्रो के मामले में टॉप-10 में भी नहीं हैं. हालांकि 2023 एशियन गेम्स में उन्होंने 87.54 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था. नीरज ने ओलिंपिक्स से पहले कुछ ही इवेंट में हिस्सा लिया. वे पेरिस डायमंड लीग में नहीं खेले थे. फिटनेस को इस टूर्नामेंट से हटने की वजह माना गया लेकिन नीरज ने कहा था कि वे पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने जून में फिनलैंड में पावो नुर्मी गेम्स में गोल्ड जीता था.

 

ये भी पढ़ें

Euro 2024: हेरी केन, जमाल मुसियाला समेत छह खिलाड़ियों को मिला गोल्डन बूट, जानिए यूरोपियन फुटबॉल ने क्यों उठाया यह कदम
Paris Olympics के मैस्‍कॉट का क्‍या है मतलब, एक कैप कैसे बनी ओलिंपिक की पहचान? यहां जानें हर एक डिटेल
Paris Olympic 2024: तीसरी बार पेरिस में लगेगा खेलों का महाकुंभ, जानिए भारत का फ्रांस में कैसा रहा प्रदर्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share