Asian Games में 155 बार बजा राष्‍ट्रगान, 672 बार लहराया तिरंगा, जानिए किस साल भारत ने जीते सबसे ज्‍यादा मेडल

इस बार एशियन गेम्‍स में भारत की नजर मेडल की संख्‍या को 100 के पार पहुंचाने पर है. भारत ने पिछले एशियाड में सबसे ज्‍यादा 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्‍ड शामिल है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत ने पिछले एशियाड में जीते थे कुल 70 मेडलएशियाड के इतिहास में भारत का सबसे शानदार प्रदर्शनजकार्ता में भारत के खाते में आए थे कुल 16 गोल्‍ड

एशियन गेम्‍स 2023 के लिए भारतीय प्‍लेयर्स ने कमर कस ली है. हर एक खिलाड़ी चीन में राष्‍ट्रगान बजाने का इरादा लेकर अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं. नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, मीराबाई चानु, बजरंग पूनिया सहित 655 भारतीय प्‍लेयर्स 19वें  एशियन गेम्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. हर 4 साल में होने वाले इस इवेंट में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 18 एडिशन में भारत ने कुल 672 मेडल जीते, जिसमें 155 गोल्‍ड जीते. 155 गोल्‍ड यानी 155 बार एशियन गेम्‍स में भारत का राष्‍ट्रगान बजा. 155 गोल्‍ड के अलावा भारत ने 201 सिल्‍वर और 316 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते.

 

6 बार 50 के बार 
1951,1982,2006,2010,2014 और 2018 में कुल 6 बार भारत के मेडल्‍स की संख्‍या  50 के पार पहुंचा. 1951 में दिल्‍ली में हुए पहले एशियन गेम्‍स में ही भारत ने 15 गोल्‍ड, 16 सिल्‍वर और 20 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 51 मेडल जीत लिए थे. पहले एशियाड में भारत दूसरे स्‍थान पर रहा था. इसके बाद 1982 में भी दिल्‍ली में एशियाड का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत ने कुल  57 मेडल जीते.

 

कमाल के पिछले 4 एडिशन  

2006 से 2018 तक एशियन गेम्‍स के कुल 4 एडिशन कमाल के रहे. पिछले चारों एडिशन में भारत ने 50 से ज्‍यादा मेडल जीते. 2006 दोहा एशियाड में 10 गोल्‍ड, 17  सिल्‍वर, 26 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 53 मेडल खाते में आए.  2010 ग्‍वांगझू एशियाड में भारत के खाते 14 गोल्‍ड, 17  सिल्‍वर, 34 ब्रॉन्‍ज  सहित 65 मेडल, 2014 इंचियोन में 11 गोल्‍ड, 10 सिल्‍वर, 36 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 57 मेडल जीते.

 

जकार्ता में सबसे ज्‍यादा मेडल 
पिछला एशियाड 2018 में जकार्ता में खेला गया था. जिसमें भारत ने 16 गोल्‍ड, 23 सिल्‍वर और 31 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 70 मेडल जीते.  2018 में भारत ने अपने एशियन गेम्‍स के इतिहास में सबसे ज्‍यादा मेडल जीते. भारत ने गोल्‍ड भी सबसे ज्‍यादा 16 जीते, इससे पहले भारत एशियाड में  कभी इतने गोल्‍ड नहीं जीत पाया था.

 

ये भी पढ़ें-

 

पहलवानों का धरना, महिला प्‍लेयर पर हमला! Asian Games के लिए भारतीय दल के उड़ान भरने से पहले 'घमासान'

Asian Games में आखिरी बार तिरंगा लहराने उतरेंगे भारत के 7 बड़े खिलाड़ी, इनके कमाल को दुनिया भी करती है सलाम

निशानेबाज़ सौरभ चौधरी की अजब कहानी, 2018 में रिकॉर्ड बनाकर रच रहे थे इतिहास, अब प्रदर्शन में फिसड्डी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share