Wimbledon: बेलिंडा बेंचिच ने रचा इतिहास, रोजर फेडरर के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनीं पहली स्विस खिलाड़ी, सेमीफाइनल में एंट्री

बेंचिच 2019 में रोजर फेडरर के बाद विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली स्विस खिलाड़ी बनीं. वहीं श्वॉंटेक सभी चार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बनीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्ले के दौरान बेलिंडा बेंचिच

Story Highlights:

बेंचिच 2019 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीं

मां बनने के बाद बेंचिच ने शानदार वापसी की, अब वो टॉप 20 में लौटेंगी

बेलिंडा बेंचिच ने विंबलडन 2025 महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त मिर्रा एंड्रीवा को हराया. बुधवार, 9 जुलाई को कोर्ट 1 पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बेंचिच ने 18 साल की रूसी खिलाड़ी को 7-6 (7-3), 7-6 (7-2) से हराया. यह मैच दो घंटे आठ मिनट तक चला, जिसमें दोनों सेट टाई-ब्रेक में गए.  बेंचिच 2019 में रोजर फेडरर के बाद विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली स्विस खिलाड़ी बनीं. इस साल जनवरी में अपनी बेटी बेला के जन्म के बाद टेनिस में वापसी करने वाली बेंचिच के लिए यह उपलब्धि खास है. यह उनका 2019 यूएस ओपन के बाद पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है.  

क्या भारत के चलते इंग्लैंड को बदलनी पड़ी लॉर्ड्स टेस्ट की पिच? ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया सबकुछ साफ

पिछले साल मां बनी थीं बेलिंडा

विश्व रैंकिंग में साल की शुरुआत 489वें स्थान से करने वाली 28 साल की बेंचिच अब डब्ल्यूटीए की टॉप 20 में वापसी करेंगी. जीत के बाद बेंचिच ने कहा, "यह अविश्वसनीय है, मेरा सपना सच हुआ. मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती."  

इगा से भिड़ेंगी बेंचिच

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार सर्विस की, लेकिन टाई-ब्रेक में बेंचिच ने दबदबा बनाया. दूसरे सेट में बेंचिच ने 5-4 की बढ़त बनाई, लेकिन एंड्रीवा ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया. टाई-ब्रेक में बेंचिच ने फिर से शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की.  बेंचिच अब सेमीफाइनल में पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा श्वॉंटेक से भिड़ेंगी. 

इगा श्वॉंटेक ने सैमसोनोवा को हराया

विश्व नंबर 1 इगा श्वॉंटेक ने कोर्ट 1 पर लियुडमिला सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यह मैच एक घंटे 49 मिनट तक चला. श्वॉंटेक ओपन एरा में सभी चार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बन गई हैं.  2023 में विंबलडन क्वार्टरफाइनल में एलिना स्वितोलिना से हारने वाली श्वॉंटेक ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया. वह 2015 में एग्निएस्का राडवांस्का के बाद विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला बनीं.  

ऋषभ पंत ने भारत के इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, आकाश दीप को लेकर बोले- मुझे IPL से ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share