अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाड़ियों को चीनी दूतावास से ‘नत्थी वीजा’ जारी किया गया है जिसके कारण शुक्रवार (28 जुलाई) से चेंगडू में शुरु होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में हिस्सा लेने वाली पूरी टीम को रोक दिया गया जबकि बाकी खेलों के खिलाड़ी देश से रवाना हो गए. आठ वुशु खिलाड़ियों और चार टीम अधिकारियों को दिल्ली से गुरुवार को तड़के (सुबह एक बजे) आईजीआई हवाईअड्डे से चीन के लिये रवाना होना था लेकिन सरकार द्वारा सभी को रुकने के लिए कहा गया है. तीन खिलाड़ी नेमान वांगसू, ओनिलू टेगा और मेपुंग लामगू अरुणाचल प्रदेश के हैं.
ADVERTISEMENT
भारतीय वुशु संघ के एक अधिकारी ने कहा कि एशियाई खेल या ओलिंपिक की तरह किसी भी बहुस्पर्धीय प्रतियोगिता के विपरीत विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों का ‘एक्रीडिटेशन’ स्थल पर ही लिया जाना था और उन्हें वीजा के लिए आवेदन करने की जरूरत थी. बीते समय में भी किसी विशेष खेल के एशियाई और विश्व संचालन संस्था के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को ‘नत्थी वीजा’ जारी किया था.
क्या बोले अधिकारी
अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के इतने बड़े खेल होने के बावजूद प्रतिभागियों को मेजबान देश के स्थल पर ही अपना ‘एक्रीडिटेशन’ लेना होता है. किसी को भी भारत से रवाना होने से पहले ‘एक्रीडिटेशन’ नहीं मिलता. इसलिए हमें वीजा का आवेदन करना था और विश्व यूनिवर्सिटी आयोजकों (चीन के) ने एक आमंत्रण भेजा था जो वीजा आवेदन में इस्तेमाल किया जाता है. सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को उचित वीजा मिल गया था लेकिन अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को ‘नत्थी वीजा’ मिला. पूरे वुशु दल को यहां रुकने और सरकार से निर्देश का इंतजार करने के लिए कहा गया है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.’
विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में वुशु स्पर्धा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगी. बीते समय में भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी ‘नत्थी वीजा’ की वजह से चीन में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से महरूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स ट्रायल में छूट पर बजरंग-विनेश की सफाई, कहा- हम भागे नहीं, अंतिम पंघाल पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मिला कोरिया ओपन जीतने का तोहफा, BWF रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे
Indian Athletes: मेडल से पहले सेलेक्शन की जंग लड़ रहे भारतीय खिलाड़ी, जानिए अंतिम पंघाल से पहले कब-कब हुए विवाद
ADVERTISEMENT