Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने 89.49 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो फेंक हासिल किया दूसरा पायदान, एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा एक बार फिर 90 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए और 89.49 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो फेंका. नीरज दूसरे पायदान पर रहे जबकि एंडरसन पीटर्स पहले पायदान पर.

Profile

Neeraj Singh

डायमंड लीग के दौरान थ्रो फेंकते नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग के दौरान थ्रो फेंकते नीरज चोपड़ा

Highlights:

Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा को दूसरा पायदान मिला हैLausanne Diamond League 2024: नीरज ने 89.59 मीटर का थ्रो फेंका

Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने जब लुसाने के डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो इवेंट की शुरुआत की तब सबसे पहला नंबर उन्हीं का था. ऐसे में नीरज ने पहली कोशिश में 82.10 मीटर का थ्रो फेंका, दूसरी में उन्होंने अपना बेस्ट दिया और 83.21 मीटर का थ्रो फेंका. तीसरी में उन्होंने 83.13 मीटर, चौथी में 82.34 और पांचवी में 85.58 मीटर का थ्रो फेंका. लेकिन तभी एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर का मार्क क्रॉस कर दिया और साल 2015 मीट का रिकॉर्ड तोड़ पहला पायदान हासिल कर लिया. एंडरसन ने 90.61 मीटर का थ्रो फेंका. अब नीरज चोपड़ा के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका था. ऐसे में नीरज ने पूरी ताकत लगा और आखिरी कोशिश में उन्होंने 89.49 मीटर का थ्रो फेंक दिया. लेकिन नीरज ने फिर अपना सिर पकड़ लिया क्योंकि वो जान रहे थे कि एक बार फिर वो 90 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए. इसी के साथ नीरज ने सीजन का बेस्ट थ्रो हासिल किया. पेरिस में भी नीरज के साथ ऐसा ही हुआ था. तीसरे पैदान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे जिन्होंने 87.08 मीटर का थ्रो फेंका.

 

 

 

फाइनल स्टैंडिंग्स

 

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) - 90.61

नीरज चोपड़ा (भारत) - 89.49

जूलियन वेबर (जर्मनी) - 87.08

 

नीरज का पहला थ्रो

 

नीरज चोपड़ा ने बेहद खराब शुरुआत की. जैवलिन थ्रो में पहला नंबर उन्हीं का था. ऐसे में पेरिस ओलिंपिक 2024 के सिल्वर मेडलिस्ट ने पहली कोशिश में 82.10 मीटर का थ्रो फेंका.  वहीं याकुब वादलेच ने फाउल के साथ शुरुआत की जबकि एंडरसन पीटर्स ने 86.36 मीटर का थ्रो फेंक टॉप स्थान हासिल किया. इसके बाद जूलियन वेबर ने अपनी पहली कोशिश में 85.07 मीटर का थ्रो फेंका और नीरज चोपड़ा से आगे निकल गए. वो दूसरे पायदान पर थे.

 

नीरज का दूसरा थ्रो

 

इसके बाद जापान के रोडरिक जेनकी डीन ने अपना सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका जो 83.19 मीटर का था. ऐसे में वो तीसरे स्थान पर थे और नीरज चौथे पर पहुंच गए. लेकिन अपनी दूसरी कोशिश में नीरज ने 83.21 मीटर का थ्रो फेंका और वो तीसरे पायदान पर पहुंचे. लेकिन अभी भी एंडरसन पीटर्स 86.36 मीटर थ्रो के साथ पहले पायदान पर ही थे. नीरज के थ्रो के बाद एंडरसन पीटर्स ने अपने दूसरे थ्रो में और ज्यादा लीड ले ली और 88.49 मीटर का थ्रो फेंका. वेबर भी इस दौरान 87.08 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर थे. लेकिन तभी यूक्रेन के आर्टुर फ़ेल्फ़नर ने 83.38 मीटर का थ्रो फेंक नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया और उन्हें तीसरे पायदान से हटा दिया. 

 

नीरज का तीसरा थ्रो


नीरज ने अपने तीसरी कोशिश में 83.13 मीटर का थ्रो फेंका जिससे वो चौथे पायदान पर ही थे. इस दौरान वो पीटर्स, वेबर और फ़ेल्फ़नर से पीछे थे. नीरज का बेस्ट थ्रो अभी भी 83.21 मीटर का ही था. तीन थ्रो के बाद पहले पायदान पर पीटर्स थे. ऐसे में ऑर्डर को स्विच किया गया जिससे पीटर्स को पहला थ्रो मिला. वेबर को दूसरा और फेल्फनर को तीसरा. वहीं अब चौथा थ्रो नीरज का हो चुका था.

 

नीरज का चौथा थ्रो

 

नीरज चौथे थ्रो में भी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 82.34 मीटर का थ्रो फेंका जिससे वो चौथे पायदान पर ही रहे. 

 

नीरज का पांचवा थ्रो
 

नीरज चोपड़ा ने पांचवे थ्रो में पूरी ताकत लगा दी. नीरज ने 85.58 मीटर का बेहतरीन थ्रो फेंका और टॉप 3 में एंट्री कर ली. इस थ्रो को देख ऐसा लगा कि नीरज ने अपना बेस्ट बचाकर रखा था. नीरज ने इसी के साथ यूक्रेन के फेल्फनर के बेस्ट थ्रो यानी की 83.38 मीटर को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि नीरज के आखिरी थ्रो से पहले ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने मीट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने अपने आखिरी थ्रो में 90.61 मीटर का थ्रो फेंका. इस तरह उन्होंने साल 2015 में केशोर्न वॉलकॉट के जरिए 90.16 मीटर थ्रो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

 

नीरज का आखिरी थ्रो

 

अपने आखिरी थ्रो में नीरज ने पूरी ताकत लगा दी और 89.49 मीटर का थ्रो फेंक सीधा दूसरा पायदान हासिल कर लिया. ये नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था. हालांकि नीरज एक बार फिर 90 मीटर मार्क से चूक गए. 

 

सर्जरी करवाएंगे नीरज

 

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले हफ्ते ही ये साफ कर दिया था कि वो लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे. नीरज ने पेरिस ओलिंपिक्स 2024 में अपना सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका था जो 89.45 मीटर का था. ऐसे में उन्होंने अब तक इस साल सिर्फ एक डायमंड लीग में ही हिस्सा लिया है जो दोहा था और ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें ग्रोइन की चोट काफी ज्यादा परेशान कर रही है. 

 

नीरज चोपड़ा ने ये साफ कर दिया है कि वो समर गेम्स के बाद अपनी सर्जरी करवाएंगे क्योंकि इसके चलते वो अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं.

 

अरशद नदीम ने नहीं लिया हिस्सा

 

बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की दूरी पर ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था. 11 प्रतियोगिताओं में यह पहला मौका था जब अरशद ने नीरज चोपड़ा से बेहतर प्रदर्शन किया था. पेरिस में जीत के बाद स्वदेश लौटने के बाद अरशद लुसाने का हिस्सा नहीं थे. हालांकि लुसाने में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स और टोक्यो ओलिंपिक रजत पदक विजेता याकुब वादलेच शामिल थे भी.

 

टोक्यो ओलिंपिक के बाद से डायमंड लीग में अब तक ऐसा था नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

 

स्टॉकहोम 2022: दूसरा (89.94 मीटर)
लुसाने '22: पहला (89.08 मीटर)
ज़्यूरिख '22: पहला (88.44 मीटर)
दोहा 2023: पहला (88.67 मीटर)
लुसाने '23: पहला (87.66 मीटर)
ज़्यूरिख '23: दूसरा (85.71 मीटर)
यूजीन '23: दूसरा (83.80 मीटर)
दोहा 2024: दूसरा (88.36 मीटर)

लुसाने 2024: दूसरा (89.49 मीटर)


पुरुषों की भाला फेंक की एंट्री लिस्ट इस प्रकार थी

 

नीरज चोपड़ा 
रोडरिक जेनकी डीन 
लस्सी एटेलाटालो 
आर्टुर फ़ेल्फ़नर
एंड्रियन मार्डेरे 
एडिस माटुसेविसियस 
एंडरसन पीटर्स 
याकुब वादलेच 
जूलियन वेबर 
जूलियस येगो 
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs SL: हैरी ब्रूक के अर्धशतक और स्मिथ के नाबाद 72 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 259 रन ठोक बनाई 23 रन की बढ़त, श्रीलंका के पाले में 6 विकेट

विराट कोहली या रोहित नहीं बल्कि भारत के इस क्रिकेटर के साथ जिंदगी बदलना चाहता है न्यूजीलैंड का कप्तान, कहा- मैं देखना चाहता हूं...

'हमने ट्रेविस हेड को बल्लेबाजी के दौरान 15 बार मात दी थी', राहुल द्रविड़ ने किस्मत को दिया दोष, 2023 वर्ल्ड कप हार को फिर किया याद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share