भारतीय टीम ने चेस ओलिंपियाड में इतिहास रच दिया है. मेंस और वुमेंस टीम ने बुडापेस्ट में हुए ओलिंपियाड में अपनी-अपनी कैटेगरी में ऐतिहासिक गोल्ड जीता. भारत ने चेस ओलिंपियाड के इतिहास में पहली बार गोल्ड जीता. इसके बाद मेंस और वुमेंस टीम ने रोहित शर्मा के अंदाज में इस जीत का जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने पोडियम पर तिरंगे के साथ जश्न मनाया. कुछ ही देर बाद तानिया सचदेव और डी गुकेश हाथ में ट्रॉफी लेकर रोहित शर्मा की तरह चलकर पोडियम के पास पहुंचे. साल 2022 फीफा विश्व कप जीतने के बाद लियोनेल मेसी इसी तरह चलकर अपनी टीम के पास ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे. जून में कप्तान रोहित शर्मा को भी भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद इसी तरह जश्न मनाते देखा गया था. अब भारतीय चेस टीम ने भी रोहित के जश्न को रिक्रिएट किया.
चेस ओलिंपियाड में गुकेश का कमाल
डी गुकेश ने शतरंज ओलिंपियाड में अपना दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. गुकेश ने भारत को पुरुष वर्ग में पहला ओलिंपियाड गोल्ड भी दिलाया, क्योंकि वो टूर्नामेंट में अजेय रहे. उन्होंने टॉप बोर्ड पर अपने 10 मैचों में से 9 में जीत हासिल की और एक ड्रॉ खेला.
गुकेश के अलावा भारत के अर्जुन एरिगैसी को बोर्ड 3 पर 11 में से 10 मैच जीतकर बेस्ट परफॉर्मर चुना गया. इस जोड़ी ने भारत को 22 में से 21 अंक दिलाने में मदद की और टूर्नामेंट में देश के लिए इतिहास रच दिया. मेंस टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंटे की वुमेंस टीम ने भी ऐतिहासिक गोल्ड जीता.
ये भी पढ़ें: