Lewis Hamilton: लुईस हैमिल्टन के एक फैसले ने पूरी दुनिया को किया हैरान, दिग्‍गज ने करियर के लिए उठाया बड़ा कदम

Lewis Hamilton: लुईस हैमिल्टन ने सात में से छह वर्ल्‍ड चैंपियनशिप मर्सिडीज के साथ जीते हैं, मगर अब मर्सिडीज के साथ ये उनका आखिरी सीजन होने वाला है.  

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

मर्सिडीज F1 के साथ लुईस हैमिल्टन

मर्सिडीज F1 के साथ लुईस हैमिल्टन

Story Highlights:

Lewis Hamilton Mercedes : लुईस हैमिल्टन 11 साल मर्सिडीज के साथ रहे

Lewis Hamilton Ferrari: लुईस हैमिल्टन अब फरारी से जुड़ने वाले हैं

Lewis Hamilton News: सात बार के वर्ल्‍ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले लुईस हैमिल्टन  (Lewis Hamilton) के एक फैसले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. हैमिल्‍टन जिसके साथ रहते हुए किंग बने, जो उनकी पहचान बना, वो उससे अलग होने वाले हैं. ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने इस सीजन के आखिर में मर्सिडीज छोड़कर फेरारी में जाने का फैसला लिया है, जिसने मोटरस्पोटर्स की दुनिया को हैरान कर दिया है. 

 

पूरी दुनिया में उनके फैसले की चर्चा हो रही है.  हैमिल्टन ने अगस्त के आखिर में मर्सिडीज के साथ करार दो साल के लिये बढ़ाया था, लेकिन नये करार में उन्होंने ‘रिलीज’ का प्रावधान रखा था, जिससे वह 2025 में फेरारी से जुड़ सकेंगे. फरारी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा- 

 

इस टीम के साथ 11 साल बेहतरीन रहे हैं. मुझे इस पर गर्व है. मैं जब 13 साल का था, तभी से मर्सिडीज मेरे जीवन का हिस्सा है. मैं यहीं बड़ा हुआ और इसे छोड़ने का फैसला काफी कठिन था, लेकिन मेरे लिये यह जरूरी था. मैं नयी चुनौती को लेकर काफी रोमांचित हूं.

 

लुईस हैमिल्टन का करियर
 

हैमिल्टन ने सात में से छह फार्मूला वन खिताब मर्सिडीज के साथ जीते हैं. 39 साल के हैमिल्‍टन 1998 में  मैकलारेन यंग ड्राइवर प्रोग्राम से जुड़े थे. उन्‍होंने 2007 से 2012 तक मैकलारेन के साथ फॉर्मूला वन में चुनौती पेश की. अपने पहले सीजन में वो एक पॉइंट से रनरअप रहे थे. इसके अगले सीजन उन्‍होंने अपना पहला खिताब जीता. उस  समय उन्‍होंने सबसे कम उम्र में फार्मूला वन वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया था. मैकलारेन के साथ छह साल रहने के बाद हैमिल्‍टन ने 2013 में मर्सिडीज के साथ करार किया और फिर छह खिताब जीते थे. 

 

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG, 2nd Test: Yashasvi Jaiswal का विशाखापट्टनम में तूफान, भारत में ठोकी करियर की पहली सेंचुरी

Exclusive: विराट कोहली के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी खबर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर भी आई अपडेट

Ind vs ENG, 2nd Test: मोहम्‍मद सिराज को अचानक क्‍यों किया गया भारतीय टीम से रिलीज? रोहित शर्मा ने बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share