Lewis Hamilton News: सात बार के वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) के एक फैसले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. हैमिल्टन जिसके साथ रहते हुए किंग बने, जो उनकी पहचान बना, वो उससे अलग होने वाले हैं. ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने इस सीजन के आखिर में मर्सिडीज छोड़कर फेरारी में जाने का फैसला लिया है, जिसने मोटरस्पोटर्स की दुनिया को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पूरी दुनिया में उनके फैसले की चर्चा हो रही है. हैमिल्टन ने अगस्त के आखिर में मर्सिडीज के साथ करार दो साल के लिये बढ़ाया था, लेकिन नये करार में उन्होंने ‘रिलीज’ का प्रावधान रखा था, जिससे वह 2025 में फेरारी से जुड़ सकेंगे. फरारी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा-
इस टीम के साथ 11 साल बेहतरीन रहे हैं. मुझे इस पर गर्व है. मैं जब 13 साल का था, तभी से मर्सिडीज मेरे जीवन का हिस्सा है. मैं यहीं बड़ा हुआ और इसे छोड़ने का फैसला काफी कठिन था, लेकिन मेरे लिये यह जरूरी था. मैं नयी चुनौती को लेकर काफी रोमांचित हूं.
लुईस हैमिल्टन का करियर
हैमिल्टन ने सात में से छह फार्मूला वन खिताब मर्सिडीज के साथ जीते हैं. 39 साल के हैमिल्टन 1998 में मैकलारेन यंग ड्राइवर प्रोग्राम से जुड़े थे. उन्होंने 2007 से 2012 तक मैकलारेन के साथ फॉर्मूला वन में चुनौती पेश की. अपने पहले सीजन में वो एक पॉइंट से रनरअप रहे थे. इसके अगले सीजन उन्होंने अपना पहला खिताब जीता. उस समय उन्होंने सबसे कम उम्र में फार्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया था. मैकलारेन के साथ छह साल रहने के बाद हैमिल्टन ने 2013 में मर्सिडीज के साथ करार किया और फिर छह खिताब जीते थे.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT