WTT Champions: मनिका बत्रा ने 14वीं रैंकिंग की खिलाड़ी को हराकर मचाया हाहाकार, 29 मिनट में जीत हासिल करके क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री

दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने 29 मिनट में 14वीं रैंकिंग की खिलाड़ी को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Profile

SportsTak

मनिका बत्रा

मनिका बत्रा

Highlights:

मनिका बत्रा डब्ल्यूटीटी चैंपियंस टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची

मनिका बत्रा ने रोमानिया की बर्नाडेट एस को हराया

भारत की स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने फ्रांस के मोंटपेलियेर में चल रहे डब्ल्यूटीटी चैंपियंस टूर्नामेंट में हाहाकार मचा दिया. बत्रा ने रोमानिया की 14वीं रैंकिंग की खिलाड़ी बर्नाडेट एस को हराकर वुमेंस सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्‍होंने महज 29 मिनट में रोमानिया की स्‍टार को पटखनी दे दी.

मनिका ने  11- 9, 6-11, 13-11, 11- 9 से जीत दर्ज की. भारतीय स्‍टार को बर्नाडेट ने कड़ी चुनौती दी. पहला गेम जीत के बाद मनिका को दूसरे गेम में हार का सामना  करना पड़ा, जिससे दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया, मगर इसके बाद भारतीय स्‍टार ने शानदार वापसी की. दबाव वाले तीसरे गेम को उन्‍होंने 13-11  से जीतकर साबित किया कि वो यहां जीतने के इरादे से उतरी हैं. जिसके बाद उन्‍होंने चौथा गेम भी अपने नाम करके मुकाबला जीत लिया. 

पेरिस ओलिंपिक में भी दी थी मात


दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलिंपिक में भी इसी खिलाड़ी को हराया था. बत्रा वुमेंस सिंगल्‍स इवेंट के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची थी. वो ओलिंपिक के सिंगल्‍स इवेंट्स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं. हालांकि उनका सफर उससे आगे नहीं बढ़ पाया था. उन्‍हें जापान की मीयु ने पांच गेम्‍स में 1-4 से हरा दिया था. डब्ल्यूटीटी चैंपियंस टूर्नामेंट में अब बत्रा का सामना चीन की कियान तियांयी से होगा. कियान ने अपनी हमवतन वांग यिडि को 11-7, 11-9, 13-11 से हराया.  

श्रीजा अकुला पहले दौर में हारीं

हालांकि भारत की एक और स्‍टार खिलाड़ी श्रीजा अकुला को पहले  दौर में हार का सामना करना पड़ा. उन्‍हें दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी पुएर्तो रिको की एड्रियाना डियाज ने हराकर बाहर कर दिया. श्रीजा भी पेरिस ओलिंपिक के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची थी. वो मनिका के बाद वहां तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थीं. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share