ADVERTISEMENT
भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी चाइना मास्टर्स 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन के रेन जियांग यू और झी हाओना को सीधे गेमों में हरा दिया. भारतीय जोडी ने गैर वरीयता प्राप्त जियांग यू और हाओना की जोड़ी को 37 मिनट में 21-14 और 21-14 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. अब उनका सामना चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता जोड़ी से होगा. इस टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में रोली कर्नांडो,बागस मौलाना और आरोन चिया और सोह वूई की जोड़ी आमने सामने होगी. यह सेमीफाइनल भारतीय जोड़ी का इस साल का 7वां सेमीफाइनल होगा.
Asia cup 2025: भारत को कांटे की टक्कर देने के बाद ओमान ने मांगी NCA में ट्रेनिंग करने की इजाजत, कप्तान ने BCCI से की इमोशनल अपील
उनकी नजर अपने खिताबी सूखे को खत्म करने पर है. भारतीय जोड़ी पिछले एक साल से एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. उन्हें इससे पहले हांगकांग ओपन के फाइनल में हार मिली थी. चीन की जोड़ी वे केंग और वांग चैंग ने उन्हें हरा दिया था. पिछले साल थाइलैंड ओपन जीतने के 16 महीनों के बाद इस भारतीय जोड़ी का यह पहला फाइनल था. उन्होंने पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
पीवी सिंधु बाहर
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु की बात करें तो उनका सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया था. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग ने सीधे गेम में हारकर सिंधु को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को पेरिस ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट 23 साल की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 38 मिनट में 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा.
आन के खिलाफ स्टार खिलाड़ी सिंधु की यह लगातार आठवीं हार थी. वह कोरिया की इस खिलाड़ी के खिलाफ करियर में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं. चाइना मास्टर्स में भी वह कोरियाई खिलाड़ी की बाधा को पार करने से चूक गईं. सिंधु को एकतरफा हार मिली.
Asia cup 2025: अक्षर पटेल की चोट पर आई बड़ी अपडेट, मैदान पर सिर टकराने के बाद कैसी है भारतीय ऑलराउंडर की हालत?
ADVERTISEMENT