Sports News, March 16: RCB के फाइनल में जाने से लेकर लक्ष्य सेन की ऑल-इंग्लैंड में दमदार जीत तक, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports Tak Top Trending Sports News 16th March: स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 16 मार्च (शनिवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

RCB महिला टीम की कप्तान स्मृति मांधना और शटलर लक्ष्य सेन

RCB महिला टीम की कप्तान स्मृति मांधना और शटलर लक्ष्य सेन

Story Highlights:

Sports News, March 16 : RCB ने फाइनल में की एंट्री

Sports News, March 16 : खेल जगत में 16 मार्च की जानें टॉप खबरें

Sports News, March 16 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में इतिहास रचते हुए दूसरे 2024 सीजन के फाइनल में जगह बना डाली. आरसीबी ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर बाहर किया. जबकि इसके अलावा दूसरी तरफ भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना डाली. ऐसे में चलिए जानते हैं 16 मार्च की खेल जगत की टॉप-10 ट्रेंडिंग खबरें :-


RCB फाइनल में पहुंची 


वीमेंस प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में युवा ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल और अनुभवी लेग स्पिनर आशा शोभना ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक एलिमिनेटर में पांच रन से हराकर पहली बार लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 136 रन का आसान लक्ष्य मिला था लेकिन टीम छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी. दूसरे सीजन के फाइनल में आरसीबी का सामना रविवार को पिछली उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

 

भारत ने T20 सीरीज श्रीलंका का सूपड़ा किया साफ़ 


नकुल बड़नायक के 39 गेंद में 70 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 90 रन से हराकर समर्थ दृष्टिबाधित क्रिकेट चैम्पियनशिप 5-0 से जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 227 रन बनाये. जवाब में श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 137 रन ही बना सकी.


IPL में कोहली के लिए रन बनाना बेहद जरूरी 


आईपीएल 2024 सीजन के ठीक बाद जून माह में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इसमें विराट कोहली के भी खेलने की संभावना जताई जा रही है. जिससे पहले कोहली को लेकर डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कहा कि कोहली ने ब्रेक लिया और अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनानी है तो ये बहुत अहम है कि आईपीएल में उन्हें रन बनाने होंगे.  

 

ऋषभ पंत ने नेट्स में लगाए शानदार शॉट्स 


आईपीएल 2024 सीजन के लिए ऋषभ पंत ने नेट्स में जमकर मेहनत करना शुरू कर दिया है. पंत की वापसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमने पिछले साल पंत को काफी ज्यादा मिस किया था. पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमी खली थी. ऋषभ टीम में बहुत ऊर्जा लाते हैं. उसके चेहरे पर मुस्कान है, वह गेंद को हमेशा की तरह अच्छे से हिट कर रहे हैं जिससे टीम के दूसरे साथी भी मोटिवेट हो रहे हैं.


मुंबई इडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का बड़ा दावा 


आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस में वापसी के साथ कप्तानी करने को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा कि इस जर्सी से एक अलग ही लगाव है क्योंकि सफर की शुरुआत इसी से हुई थी. अब मेरी घर वापसी हुई है तो हम ऐसे ब्रांड की क्रिकेट इस सीजन खेलेंगे कि कोई भी भूल नहीं सकेगा.

 

पाकिस्तान को मिली बड़ी सौगात 


दो दशक यानि करीब 20 साल बाद पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर होंगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फरवरी 2025 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज घर में खेलने का ऐलान कर डाला है. इस सीरीज के बाद 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में खेली जानी है.


IPL में नहीं खरीदे जाने का सरफराज को नहीं गम 


भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू से सभी को प्रभावित करने वाले सरफराज खान ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान ख़ास बातचीत में आईपीएल को लेकर कहा कि मैं अभी आईपीएल का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन अगर मुझे कॉल आता है तो मुझे उसके लिए तैयार रहना होगा. मुझे घर पर अपना अभ्यास जारी रखना होगा और लाल गेंद से लगातार प्रैक्टिस करनी होगी.

 

मैं खुद का रास्ता बनाना चाहता हूं - जुरेल 


भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान नाम बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर धोनी से तुलना को लेकर कहा कि वो सबसे पहले सुनील गावस्कर का धन्यवाद करना चाहता हैं कि उन्होंने उनकी तुलना धोनी से की. लेकिन धोनी ने जो अपने करियर में किया है उसे रिप्लेस नहीं किया जा सकता. मैं खुद का रास्ता बनाना चाहता हूं.


लक्ष्य सेन का धमाका 


भारत के दमदार शटलर लक्ष्य सेन ने ऑलइंग्लैंड चैंपियनशिप में धमाका कर डाला. लक्ष्य सेन ने 71 मिनट में पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 20-22, 21-16, 21-19 से हराया. जिसके बाद अब उनका  सेमीफाइनल में मुकाबला विश्‍व नंबर-9 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्‍टी से होगा.


दीपिका के दनादन गोल से जीता हरियाणा


दीपिका के हैट्रिक समेत पांच गोल की मदद से हॉकी हरियाणा ने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में असम हॉकी को 15-0 से हराया. दीपिका (दूसरा, 40वां, 42वां, 49वां और 56वां मिनट) ने पहले मैच में हरियाणा की जीत की सूत्रधार की भूमिका निभाई. उन्होंने दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए जबकि तीन फील्ड गोल दागे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : गौतम गंभीर ने KKR को दिया आईपीएल चैंपियन बनने का 'मंत्र', पहली स्पीच में कहा - टीम में कोई सीनियर और जूनियर नहीं बस...

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने सभी आईपीएल टीमों को दी बड़ी चेतावनी! कहा - ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि कोई…

WPL 2024: RCB से मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने खुद को ठहराया जिम्मेदार, कहा- उन 12 गेंदों में…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share