वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. नीरज ने अपना बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का फेंका. लेकिन 5वें एटेम्प्ट में फाउल करते ही वो पूरी तरह इस इवेंट से बाहर हो गए. नीरज को अंत में 8वां पायदान मिला. नीरज ने अपना बेस्ट थ्रो दूसरी कोशिश में फेंका.
ADVERTISEMENT
नीरज चोपड़ा का क्वालिफिकेशन राउंड:
पहला प्रयास: 84.85 मीटर - फाइनल के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन
नीरज चोपड़ा का फाइनल राउंड:
पहला प्रयास: 83.65 मीटर
दूसरा प्रयास: 84.03 मीटर
तीसरा प्रयास: फ़ाउल
चौथा प्रयास: 82.86 मीटर
पांचवां प्रयास: फाउल
एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया
अरशद नदीम चौथे अटेम्प्ट में बाहर हुए जब उन्होंने फाउल किया. ऐसे में उनका बेस्ट थ्रो 82.75 मीटर का दर्ज किया गया. इस दौरान पोलैंड के डेविड वेगनर ने 83.03 मीटर का थ्रो फेंका और वो भी बाहर हो गए. इस तरह 9वें नंबर पर वेगनर और 10वें नंबर पर नदीम रहे. वहीं नीरज चोपड़ा ने 82.86 मीटर का थ्रो फेंक अगले राउंड में जगह बनाई. इस राउंड में जूलियन वेबर ने 80.66 मीटर का थ्रो फेंका. वेबर का बेस्ट थ्रो इस राउंड तक 86.11 का था. इसी राउंड में भारत के सचिन यादव ने नीरज चोपड़ा से ज्यादा दूर थ्रो फेंका जो 84.90 मीटर का था. वहीं अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्सन ने फाउल कर दिया. इसी राउंड में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 83.62 मीटर का थ्रो फेंका. लेकिन पहले नंबर पर चल रहे केशोर्न वॉलकॉट ने 88.16 मीटर का थ्रो फेंका सभी को हैरान कर दिया.
5वीं कोशिश
नीरज चोपड़ा ने इस कोशिश में फाउल कर दिया और वो बाहर हो गए.
10वें पायदान पर रहे अरशद नदीम
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गुरुवार को टोक्यो में हुए 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया. ओलिंपिक चैंपियन अरशद पहले राउंड के बाद एक गलत थ्रो के कारण अगले राउंड में नहीं पहुंच सके. उनका सबसे अच्छा थ्रो 82.75 मीटर रहा, जो उन्होंने तीसरे प्रयास में फेंका. उन्होंने पहला थ्रो 82.73 मीटर का फेंका, दूसरा थ्रो गलत रहा, और तीसरा प्रयास भी उन्हें मेडल की दौड़ में बनाए रखने के लिए काफी नहीं था. इस साल की शुरुआत में, अरशद ने दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 86.40 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. 2024 में, उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को हराकर 92.97 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ खिताब जीता था.
टॉप 3
केशोर्न वालकॉट - 88.16 मीटर
एंडरसन पीटर्स - 87.38 मीटर
कर्टिस थॉम्पसन - 86.67 मीटर
सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे
सचिन यादव ने 86.27 का बेस्ट थ्रो फेंका और चौथे पायदान पर रहे. वो ब्रॉन्ज मेडल से सिर्फ 40 सेंटीमीटर से चूक गए.
दुबई में 'रिंग ऑफ फायर' के खतरे से बचने के लिए टीम इंडिया की जारी स्पेशल ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच ने बताया पूरा प्लान
ADVERTISEMENT