वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में नीरज चोपड़ा से भी आगे निकले सचिन यादव, सिर्फ 40 सेंटीमीटर से रह गया ब्रॉन्ज मेडल

सचिन यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के फाइनल में 86.27 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो फेंका और कमाल कर दिया. उन्होंने नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा और चौथे पायदान पर रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जैवलिन थ्रो फाइनल में सचिन यादव

Story Highlights:

सचिन यादव ने नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया

सचिन ने 86.27 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो फेंका

भारत के सचिन यादव ने अपने करियर का सबसे धमाकेदार प्रदर्शन किया. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2025 के जैवलीन थ्रो इवें में वो सिर्फ 40 सेंटीमीटर से मेडल से चूक गए. 25 साल के खिलाड़ी का ये पहला फाइनल था. ऐसे में उन्होंने 86.27 मीटर का अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो फेंका जो गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से भी ज्यादा था. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत का ये खिलाड़ी मेडल अपने नाम कर लेगा लेकिन वो सिर्फ 40 सेंटीमीटर से चूक गए.

सचिन यादव ने कमाल किया लेकिन दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपना बेस्ट थ्रो सिर्फ 84.03 मीटर का फेंका और 8वें पायदान पर रहे.

एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया

भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन

सचिन यादव:

पहला थ्रो – 86.27m (उनका बेस्ट)

तीसरा थ्रो – 85.71m

पांचवां थ्रो – 85.96m

चौथे नंबर पर समाप्त किया.

नीरज चोपड़ा:

पहला थ्रो – 83.65m

दूसरा थ्रो – 84.03m (बेस्ट)

तीसरा थ्रो – फाउल

कुल मिलाकर 8वें स्थान पर रहे.

कौन हैं सचिन यादव?

सचिन यादव का जन्म यूपी के खेखरा में हुआ है, और वह एथलेटिक्स की दुनिया में तेजी से उभर रहे हैं. उन्होंने अपनी शुरुआत जूनियर स्तर पर की लेकिन इस दौरान जैवलिन नहीं बल्कि क्रिकेट की गेंद से. इसके बाद उन्होंने जैवलिन को चुना और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया. सचिन यादव ने जेवलिन थ्रो को अपना मुख्य खेल चुना, और उनके कोच ने उनकी क्षमता को जल्दी पहचाना.

सचिन यादव की जब फाइनल में एंट्री हुई तब उनका पर्सनल बेस्ट 85.16 मीटर का था. इस मार्क के चलते वो इस साल एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. ऐसे में टोक्यो में पहले थ्रो में ही उन्होंने अपना लेवल ऊपर कर दिया जब उन्होंने 86.27 मीटर का थ्रो फेंका. दूसरे एटेम्पट में उन्होंने फाउल किया. इसके बाद उन्होंने 85.71 मीटर का थ्रो फेंका जिससे वो चौथे पायदान पर पहुंच गए. इस दौरान फाइनल में उन्होंने 84.90 मीटर, 85.96 मीटर और 80.95 मीटर का थ्रो फेंका.

बता दें कि त्रिनिदाद एंड टैबेगो के केशोन्न वॉल्कॉट जो साल 2012 के ओलिंपिंक चैंपियन रहे उन्होंने गोल्ड मेडल जीता और अपना पर्नसल बेस्ट 88.16 मीटर का दर्ज किया. इस तरह वो अपने देश के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं हैं जिन्होंने जैवलिन टाइटल जीता है. इसके अलावा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने सिल्वर जीता. एंडरसन ने 87.38 मीटर का थ्रो फेंका. वहीं अमेरिका के कर्टिस थॉम्प्स ने ब्रॉन्ज जीता और 86.67 मीटर का थ्रो फेंका.

दुबई में 'रिंग ऑफ फायर' के खतरे से बचने के लिए टीम इंडिया की जारी स्पेशल ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच ने बताया पूरा प्लान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share