गरीबी की मार झेल रहे खिलाड़ी ने विराट कोहली से मांगी मदद, कहा-मुश्किल वक्‍त में आपकी जरूरत है

खेल के दो पहलू होते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

खेल के दो पहलू होते हैं. एक वो जिसे हम देखते हैं और एक वो जो हम कभी नहीं देखते हैं. खेल के इतिहास में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो हर साल भारत को मेडल लाते हैं और देश का नाम ऊंचा करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपने सपनों की उड़ान में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. बावजूद इसके वो देश के लिए खेलने से नहीं हिचकते हैं.  इनमें एक हैं जम्मू कश्मीर (j&k) के बारामुला (Baramulla)  में रहने वाले भारत के युवा ताइक्वांडो (Taekwondo) एथलीट दानिश मंजूर.  जम्मू कश्मीर का ये युवा खिलाड़ी इस बार इजराइल में होने वाले ओलिंपिक ताइक्वांडो इवेंट में अपनी जगह पक्की कर चुका है और भारत के लिए गोल्ड  मेडल जीतना चाहता है पर सपनो की उड़ान में आर्थिक तंगी से गुजर रहे दानिश ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली समेत भारतीय टीम से मदद की गुहार लगाई है. इसी के साथ-साथ उन्होंने भारत के ओलिंपिक चैंपियन और शूटर अभिनव बिंद्रा और भारत के पूर्व खेल मंत्री किरन रिजिजू  से भी मदद मांगी है.  

 
सोशल मीडिया के जरिए मांगी मदद 
दानिश  मंजूर  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू ऐप (Koo App) पर अपील करते हुए लिखा, मैं दानिश मंजूर जम्मू कश्मीर में रहने वाले भारत का ताइक्वांडो एथलीट हूं. मैं  इस साल अगस्त में होने वाले ओलिंपिक ताइक्वांडो  इवेंट में अपनी जगह पक्की कर चुका हूं. लेकिन मुझे खेद है कि मुझे इस बार ओलिंपिक्स  के लिए किसी ने भी स्पॉन्सर नहीं किया है. मैं आप से अपील करता हूं कि मुझे इस मुश्किल वक्त आपकी मदद की सख्त जरूरत है.


कोविड ने तोड़ा G2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जाने का सपना 
आपको बता दें  कोविड-19 महामारी के कारण G2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दानिश  पिछली बार भी नहीं भाग ले पाए थे. कोविड की एक ही वैक्सीनेशन डोज लेने के कारण उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट में फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया था और उनको निराशा के साथ घर लौटना पड़ा था. ये उनके लिए दुखद था कि वे एयरपोर्ट में ही रूक गए और उनकी टीम को उन्हें छोड़कर ईरान जाना पड़ा. लॉकडाउन के दौरान दानिश ने घर पर ताइक्वांडो का अभ्यास करना शुरू किया और वर्ल्ड ताइक्वांडो के जरिए आयोजित एक ऑनलाइन ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया था. दानिश एशियन गेम्स 2022 के चयन ट्रायल के लिए काफी दिनों से अभ्यास कर रहे हैं ताकि वे ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीत सकें.  और इस बार दानिश  इस ऐतिहासिक मौके को अपने हाथ से गवाना नहीं चाहते है.  बहरहाल उनकी इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी आ रही है और हर कोई उनके सपोर्ट के लिए सामने आ रहा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share