Sports News 19 फरवरी: बुमराह रांची टेस्‍ट से हो सकते हैं बाहर, मुस्तफिजुर रहमान की चोट समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports Tak Top Trending Sports News 19 february: स्पोर्ट्स तक आपके लिए खेल की दुनिया की तमाम खबरें लेकर आता है. ऐसे में चलिए जानते हैं 19 फरवरी (सोमवार) के दिन की टॉप ट्रेंडिंग खबरें.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट से आराम दिया जा सकता है

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट से आराम दिया जा सकता है

Story Highlights:

IND vs ENG: बुमराह को चौथे टेस्‍ट से मिल सकता है आराम

WTC: राजकोट टेस्‍ट जीतने के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में दूसरे स्‍थान पर पहुंचा भारत

Top 10 trending sports news:  जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) इंग्‍लैंड के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्‍ट से बाहर हो सकते हैं. 23 फरवरी से भारत और इंग्‍लैंड के बीच रांची टेस्‍ट खेला जाएगा. वहीं बांग्‍लादेश के अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान लिटन दास की गेंद सिर पर लगने के बाद स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया.

 

चलिए जानते हैं 19 फरवरी  2024 की टॉप 10 ट्रेडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:

 

बुमराह को रांची टेस्‍ट में आराम

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट से आराम दिया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया 20 फरवरी को राजकोट से उड़ान भरेगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह 4 घंटे की ड्राइव कर सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे.

 

जायसवाल को कुंबले की सलाह


यशस्वी जायसवाल ने तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोक टीम इंडिया की लीड को 500 रन के ऊपर पहुंचाया जिसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम 434 रन से ये मैच जीतने में कामयाब रही. मैच के बाद पूर्व दिग्‍गज स्पिनर अनिल कुंबले ने जायसवाल को कभी भी लेग स्पिन न छोड़ने की सलाह दी.  बता दें कि अच्छे बल्लेबाज के साथ जायसवाल एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं.

 

रहमान के सिर पर लगी गेंद


अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान लिटन दास की गेंद सिर पर लगने के बाद स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया.  खिलाड़ी जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस नेट में अभ्यास कर रहे थे. रहमान को गेंद तब लगी,जब वह अपने गेंदबाजी निशान की ओर जा रहे थे और उन्हें खून निकलने वाली जगह पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर एम्बुलेंस में इंपीरियल अस्पताल ले जाया गया.

 

दबंग दिल्ली की शानदार जीत

 

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में आशु मलिक के 17 पाइंट के दम पर दबंग दिल्ली ने जीत के साथ पीकेएल के 10वें सीजन में लीग चरण का समापन किया. दिल्ली ने इस सीजन के 127वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को 46-38 से हराया.


अश्विन की पत्‍नी का इमोशनल पोस्‍ट


आर अश्विन के लिए पिछले चार दिन काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 500 विकेट पूरे किए लेकिन खेल समाप्त होने के बाद उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर जाना पड़ा. इसकी वजह से वह तीसरे दिन टीम इंडिया से दूर रहे. लेकिन चौथे दिन अश्विन लौट आए और भारत की ओर से खेलने उतरे. अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने बताया कि वह और उनका परिवार अश्विन के 500वें टेस्ट विकेट का पहले टेस्ट से ही इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब यह विकेट मिला तो सन्नाटा था. इसके बाद काफी कुछ हुआ. उन्होंने लिखा कि 500 से 501 विकेट के बीच काफी कुछ हुआ. हमारे जीवने के सबसे लंबे 48 घंटे.


फैज फजल ने लिया संन्‍यास


भारतीय खिलाड़ियों के धड़ाधड़ संन्यास लेने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक सप्ताह में चार क्रिकेटर्स ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. मनोज तिवारी (बंगाल), सौरभ तिवारी, वरुण आरोन (दोनों झारखंड) के बाद अब फैज फजल (विदर्भ) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इन चारों का पेशेवर क्रिकेट करियर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के साथ खत्म हो गया.

 

WTC में दूसरे स्‍थान पर पहुंचा भारत 


भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत का फायदा भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी हुआ. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में अब दूसरे नंबर पर है. उसने सात मैचों में चौथी जीत हासिल की. इससे उसके पास 50 पॉइंट है और 59.52 पर्सेंटेज पॉइंट है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान से आगे है.


हार के बाद क्‍या बोले स्‍टोक्‍स 


राजकोट टेस्‍ट गंवाने के बाद इंग्लिश कप्‍तान बेन स्टोक्स ने कहा कि लोग उनकी टीम के खेलने के तरीके पर क्या सोचते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी ही अहमियत रखते हैं.

 

मनिका ने दिलाई भारत को पहली जीत


मनिका बत्रा ने अपने दोनों एकल मैच जीतकर भारतीय महिला टीम को  विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) चैंपियनशिप में पहली जीत दिला दी है. भारत ने हंगरी को 3-2 से हराया. भारतीय पुरुष टीम को हालांकि ग्रुप चरण के अपने दूसरे मैच में पोलैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

 

धोनी सर्वकालिक महान टीम के कप्तान


पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल की सर्वकालिक महान टीम का कप्तान चुना गया. इस टीम का चयन 2008 में शुरू की गई दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग की सफलता का जश्न मनाने के लिए किया गया.20 फरवरी को आईपीएल की पहली नीलामी के 16 साल पूरे हो जायेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल से की खास दरख्वास्त, दोहरा शतक ठोकने के बाद बोले- बैटिंग तो अच्छी की लेकिन इसे कभी मत छोड़ना

अश्विन को लेकर पत्नी प्रीति ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया पिछले 48 घंटों में क्या हुआ, कहा- हमारे जीवन के...

भारतीय क्रिकेट में भूचाल! 7 दिन में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों का संन्यास, अब डेब्यू में फिफ्टी के बाद निकाला गया क्रिकेटर भी रिटायर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share