Sports Tak Top Trending Sports News January 20: खेलों की दुनिया में 20 जनवरी को अंडर 19 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलियन ओपन, इंडिया ओपन बैडमिंटन, रणजी ट्रॉफी, साउथ अफ्रीका टी20, इंटरनेशनल लीग टी20, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अहम मुकाबले खेले जाएंगे. अंडर 19 वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले जाने हैं और उदय सहारण की कप्तानी वाली भारतीय टीम अभियान शुरू करेगी. रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड का आज दूसरा दिन है तो इंडिया ओपन बैडमिंटन में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में शुरुआती राउंड के मैचेज खेले जाएंगे. जान लेते हैं 20 जनवरी की टॉप ट्रेडिंग स्पोर्ट्स खबरें कौनसी हैं.
ADVERTISEMENT
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मैच
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलेगी. यह मुकाबला ब्लूमफॉन्टेंन में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा. भारत के कप्तान उदय सहारण हैं. बांग्लादेश से टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है. इस टीम ने उसे दिसंबर 2023 में अंडर-19 एशिया कप में हराया था. भारत-बांग्लादेश के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे दिन इंग्लैंड-स्कॉटलैंड और पाकिस्तान-अफगानिस्तान का मैच भी है.
इंडिया ए स्क्वॉड का इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ आखिरी दो मैच के लिए ऐलान
बीसीसीआई ने 19 जनवरी को देर रात को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ आखिरी दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया. अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम में अर्शदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, तिलक वर्मा को जगह मिली है. रिंकू सिंह आखिरी मैच से शामिल होंगे. सरफराज खान बाहर हो गए.
इंडिया ओपन बैडमिंटन में सात्विक-चिराग और एचएस प्रणॉय सेमीफाइनल में पहुंचे
दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए. उन्होंने डेनमार्क की जोड़ी को 35 मिनट में हराकर कामयाबी हासिल की. पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय ने चीनी ताइपे के वैंग जू वेइ को 21-11, 17-21, 21-18 से हराया और अंतिम-4 का टिकट कटाया.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैचों का हाल
भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू इबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गई. महिला एकल में गत चैम्पियन एरिना सबालेंका और पुरुष एकल में नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर चौथे दौर में पहुंच गए.
भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक की रेस से बाहर
भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. उसे तीसरे चौथे स्थान के मुकाबले में जापान ने 1-0 से हराया. भारतीय टीम टोक्यो ओलिंपिक में चौथे नंबर पर रही थी. जापान की ओर से भारत के खिलाफ काना उराता ने छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. भारत को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका.
जका अशरफ ने पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी छोड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से जका अशरफ ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब पाकिस्तान क्रिकेट बुरे दौर से गुजर रहा है. टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई तो न्यूजीलैंड में पांच में चार टी20 मुकाबले गंवा चुकी है. इससे पहले मिकी आर्थर, एंड्रयू पटिक और ग्रांट ब्रेडबर्न जैसे विदेशी कोचेज ने भी किनारा कर लिया था.
रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मैचों का आगाज
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के तीसरे राउंड के मुकाबले 19 जनवरी से शुरू हुए. पहले दिन मुंबई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक के शिकार बने तो चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र के लिए एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र जैसी टीमें पहले दिन सस्ते में निपट गई.
इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले मैच में जीते गल्फ जायंट्स
शारजाह से इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गल्फ जायंट्स ने शारजाह वॉरियर्स को 31 रन से हरा दिया. इस मैच के हीरो इंग्लैंड के पेसर जैमी ऑवर्टन रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए.
प्रो कबड्डी लीग में तेलुगु टाइटंस की हार का सिलसिला जारी
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के मुकाबले अब हैदराबाद में खेले जा रहे हैं. लेकिन पवन सहरावत की कप्तानी वाली तेलुगु टाइटंस को जीत नहीं मिल रही. 19 जनवरी को टीम बेंगलुरु बुल्स से हार गई जो उसकी इस सीजन में 13 मैच में 12वीं हार रही. वहीं पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को पीट दिया.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए की हालत पतली
अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट में इंग्लैंड लॉयंस ने इंडिया ए पर शिकंजा कस दिया. उसने 490 रन का लक्ष्य देने के बाद दूसरी पारी में इंडिया ए के चार विकेट सस्ते में ले लिए. इससे पहले इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी छह विकेट पर 163 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
ये भी पढ़ें
'हम दोबारा ओपनिंग नहीं करेंगे', बाबर आजम के साथ सलामी जोड़ी टूटने पर पाकिस्तान के रिजवान ने क्यों कहा ऐसा ?
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने विराट कोहली के अहंकार को चुनौती देने की ठानी, शमी वाली बॉलिंग से हराने की कर रहा तैयारी
भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!
ADVERTISEMENT