'लाल बजरी' के बादशाह टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal vs Novak Djokovic) ने गतचैंपियन नोवाक जोकोविच को हराकर उनके 21वें ग्रैंडस्लैम का सपना चकनाचूर कर डाला है. पिछले साल फ्रेंच ओपन (French open 2022) में हारने वाले नडाल ने दमदार वापसी की और क्वार्टरफाइनल में ही दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को चार सेट तक चलने वाले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (7-4) से हराया. इसके साथ ही 13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल ने अब 14वें खिताब से महज दो कदम दूर रह गए हैं. उनका सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से सामना होगा. जिन्होंने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
ADVERTISEMENT
22वें ग्रैंडस्लैम पर नडाल की नजर
क्लेकोर्ट में नडाल का दबदबा जारी है और 13 बार इस ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने के साथ कुल 21 बार वह ग्रैंडस्लैम की ट्रॉफी चूम चुके हैं. ऐसे में 22वें सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम की तरफ कदम बढाते हुए उन्होंने पहले सेट में जोकोविच को 6-2 से बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. हालांकि मजबूत मानसिकता व दमदार शॉट्स का नजारा पेश करते हुए जोकोविच ने शानदार वापसी की और दूसरे सेट में नडाल को 4-6 से हराया. इस तरह 1-1 से सेट बराबर होने के बाद नडाल ने दिखाया कि उन्हें क्यों क्ले कोर्ट किंग कहा जाता है.
तीसरे और चौथे सेट में फिर हावी हुए नडाल
दो सेट होने के बाद दमदार सर्विस और बेहतरीन शॉट्स के साथ लाल बजरी पर नडाल अपने पुराने रंग में नजर आए और उन्होंने तीसरे सेट में जोकोविच को फिर से 6-2 से हार का स्वाद चखाया. इसके बाद चौथे सेट में मुकाबला टाई ब्रेकर तक गया और नडाल ने उसे 7-4 से हासिल करने के साथ जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस तरह इन दोनों के बीच महामुकाबला 4 घंटे 11 मिनट तक चला और नडाल ने जोकोविच पर क्लेकोर्ट में अपनी बादशाहत को भी बरकरार रखा. क्ले कोर्ट में अब इन दोनों के बीच कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें नडाल ने 7 जबकि सिर्फ दो बार ही जोकोविच जीत सके हैं.
पहली बार सेमीफाइनल खेलेंगी मार्टिना और कोको
इटली की मार्टिना ट्रेविसान ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में 17वीं वरीय कनाडा की लैला फर्नांडिज को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना 18वीं वरीय कोको गॉफ से होगा. दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी ट्रेविसान ने रोलां गैरो पर दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी फर्नांडिज को दो घंटे और 21 मिनट में 6-2, 6-7(3), 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
अब सेमीफाइनल में ट्रेविसान की भिड़ंत कोको गॉफ से होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन अमेरिकी और पेरिस में 2018 की उप विजेता स्लोएंस स्टीफन्स को सीधे सेट में 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ट्रेविसान और 18 साल की कोको गॉफ के मुकाबले से तय हो गया है कि दोनों में से किसी एक को पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.
ADVERTISEMENT