French Open: 42 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 2015 के बाद पहुंचे पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में

फ्रेंच ओपन (French Open) में भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने इतिहास रच दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

फ्रेंच ओपन (French Open) में भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने इतिहास रच दिया. 42 साल के बोपन्ना अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. माटवे मिडिलकूप के साथ मिलकर उन्होंने ब्रिटेन के लॉयन ग्लैसपूल और फिनलैंड के हैरी हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से मात दी. इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ अब बोपन्ना साल 2015 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. दोनों जोड़ियों के बीच ये मैच दो घंटे और 4 मिनट तक चला. बोपन्ना के पास काफी ज्यादा अनुभव है जो हमें उनके गेम में भी देखने को मिला. उन्होंने लगातार 10 पॉइंट्स अपने नाम किए और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. 

 

चैंपियन जोड़ी को दी थी मात

बता दें कि ये जोड़ी उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब इसी टर्नामेंट में विंबलडन ओपन में चैंपियन बनने वाली जोड़ी को हराकर तहलका मचा दिया था. मैच की बात करें तो पहले सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद दोनों ने कमाल का खेल दिखाया और मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले बोपन्ना 2015 विम्बलडन में रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें जीन जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ ने हराया था.

 

42 वर्ष के बोपन्ना और 38 वर्ष के मिडेलकूप अब 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर से खेलेंगे. बोपन्ना और मिडेलकूप ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करके दोनों सेट जीते . उन्होंने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी मेट पेविच और निकोला मेकटिच को इससे पहले शनिवार को हराया था.

 

ग्रैंडस्लैम का इंतजार

बता दें कि रोहन बोपन्ना अब तक पुरुष डबल्स में कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीत पाए हैं. साल 2010 में यूएस ओपन में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था जहां वो अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार के साथ फाइनल में पहुंचने थे लेकिन वहां भी उन्हें हार मिली थी. बता दें कि बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में ग्रैंड स्लैम का खिताब 2017 फ्रेंच ओपन में ही जीत चुके हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share