क्या आप मेक-अप करती हैं? फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक से पत्रकार ने पूछा अजीब सा सवाल

इगा स्वियातेक ने 4 जून को फ्रेंच ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब जीता.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इगा स्वियातेक ने 4 जून को फ्रेंच ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को मात दी. खिताबी जीत के बाद इगा स्वियातेक को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीब से सवाल को झेलना पड़ा. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वह पार्टी में मेक-अप करके जाती हैं. साथ ही उनसे उनकी फिजिकल अपीयरेंस के बारे में भी पूछा गया. इस सवाल के बाद बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर पत्रकार की खिंचाई कर रहे हैं. हालांकि यह पहचान नहीं हो पाई कि यह सवाल करने वाला पत्रकार कौन था. 


टेनिस ब्रॉडकास्टर कैथरीन व्हाइटेकर ने इस सवाल की ट्रांसस्क्रिप्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके अनुसार पत्रकार पूछता है, 'कोर्ट के बाहर जब आप पार्टी में जाती हैं तो क्या मेक-अप करती हैं? क्या आप एलिगेंट और स्मार्ट और इसी तरह से तैयार होकर जाती हैं? क्योंकि हमने पहले भी बहुत से खिलाड़ी देखे हैं वे कोर्ट पर जाने से पहले घंटों तक शीशे के सामने रहते थे और मेक-अप करते थे. आप काफी नेचुरल दिखती हैं.' 


इगा ने क्या जवाब दिया

इगा ने बड़े की सौम्य तरीके से इस अटपटे सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'ठीक है, थैंक यू. मैं हैट लगाती हूं तो मेरे बालों की चिंता नहीं रहती. यह सबसे अच्छी बात है. मैं मेक-अप नहीं लगाती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मुझे जरूरत है. साथ ही मुझे नहीं लगता कि इससे कुछ बदलेगा. फिर जब मैं तौलिया इस्तेमाल करूंगी तो यह उतर जाएगा. मैं रोज मेक-अप नहीं करती. ईमानदारी से कहूं तो छह महीने पहले ही मैंने मेक-अप करना सीखा है. इसलिए यह काफी शर्मिंदा करने वाली बात है.'


इगा की रिकॉर्डतोड़ जीत

महिला रैंकिंग में टॉप पर काबिज इगा स्वियातेक ने एकतरफा फाइनल में 18 साल की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराया. उन्होंने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया. स्वियातेक ने 2020 में रोलां गैरां ट्रॉफी हासिल कर पोलैंड की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता बनीं थी. पोलैंड की स्वियातेक का यह लगातार 35वीं जीत है. उन्हें पिछली हार का सामना इस साल फरवरी में 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ करना पड़ा था. 


उन्होंने इसके साथ ही इस सदी (साल 2000 के बाद) में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह पिछले छह टूर्नामेंटों में विजेता बनकर उभरी है और इस सत्र में उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 42-3 है. वह 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स के साथ पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी के महज 25 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद स्वियातेक इस खेल की शीर्ष खिलाड़ी बनकर उभरी हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share